उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

'रहस्यमय' बुखार ने निगली आधा दर्जन बच्चों की जिंदगी, मचा हाहाकार

By

Published : Aug 24, 2021, 6:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में 'रहस्यमय' बुखार से आज एक और बच्ची की मौत हो गई. अब तक कुल 7 बच्चों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं.

'रहस्यमय' बुखार
'रहस्यमय' बुखार

मथुरा :जनपद मथुरा के फरह क्षेत्र के कोह गांव में 'रहस्यमयी' बीमारी के चलते बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को भी बुखार के चलते एक 7 माह की बच्ची की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव में रहकर बच्चों पर नजर बनाए हुए है. वहीं बीमार बच्चों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. गांव के अन्य लोग भी इस 'रहस्यमय' बीमारी की चपेट में आ गए हैं. ग्रामीण मथुरा प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

नहीं थम रहा बच्चों की मौत का सिलसिला

जनपद मथुरा के फरह क्षेत्र के गांव कोह में इन दिनों एक रहस्यमयी बीमारी फैली हुई है. इसकी चपेट में आकर अब तक 7 बच्चों की मौत हो चुकी है. बच्चों को बुखार से कमजोरी व उल्टी की शिकायत हो रही है. उसके बाद कुछ दिनों के भीतर ही बच्चों की मौत हो जा रही है. जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को इस बारे में जानकारी लगी, स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गांव में रहकर बीमार बच्चों पर नजर बनाए हुए है. गंभीर रूप से बीमार बच्चों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मंगलवार को भी एक 7 माह की बच्ची की इस नई बीमारी के चलते मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग अभी तक इस बीमारी का पता नहीं लगा पाया है, कि आखिर यह बीमारी क्या है. दूसरी तरफ अब बड़े लोग भी इस बीमारी की चपेट में आने लगे हैं.

'रहस्यमय' बुखार से अबतक कुल 7 बच्चों की मौत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रचना गुप्ता ने बताया कि बीमार बच्चों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है. जो बच्चे बीमार हैं उन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में रहकर नजर बनाए हुए है. लगातार उनको दवाइयां और जांच कराई जा रही है. स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया जा रहा है. कुछ लोग और भी इस बीमारी की चपेट में आए हैं, उनकी भी जांच कराई जा रही है और दवाइयां दी जा रही हैं. हम ग्रामीणों से अपील करना चाहेंगे कि वह आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में ही अपना इलाज कराएं. किसी के बहकावे में ना आएं. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों से हम संपर्क बनाए हुए हैं. सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details