उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया मिस्त्री, जानें फिर क्या हुआ

By

Published : Mar 17, 2022, 6:48 PM IST

मथुरा नगला शीशराम गांव मगोर्रा थाना क्षेत्र में 11 हजार वोल्ट की चपेट में आकर मिस्त्री की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
मथुरा नगला शीशराम गांव मगोर्रा थाना

मथुरा.जनपद के मगोर्रा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले नगला शीशराम गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक 36 वर्षीय मिस्त्री की मकान निर्माण के दौरान मौत हो गई. बताया जाता है कि छत के ऊपर से जा रही 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन की चपेट में आने से मिस्त्री छत से नीचे गिर गया. इसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- मनरेगा का पैसा हड़पने के लिए प्रधान के गुर्गों ने दलित मां-बेटी को पीटा, मामला दर्ज


दरअसल, मथुरा जिले के मगोर्रा थाना नगला गांव का राम सिंह (36) मिस्त्री था जो नगला शीशराम गांव में उदय सिंह नामक व्यक्ति के यहां मकान निर्माण का काम कर रहा था. रामसिंह छत के ऊपर लोहे का गाटर चढ़ा रहा था. इसी दौरान छत के ऊपर से जा रही 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन से गाटर टकरा गया. इसके चलते मानसिंह को भी करंट लग गया. करंट लगते ही मान सिंह छत से नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई .

घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. इलाका पुलिस को आनन-फानन घटना की जानकारी दी गई. वहीं, परिजनों ने मकान स्वामी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

परिजनों ने बताया कि मानसिंह मकान निर्माण का कार्य कर रहा था. जिस छत पर मानसिंह गाटर चढ़ा रहा था, उस छत पर से 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन जा रही थी. गाटर चढ़ाते समय मकान स्वामी द्वारा लापरवाही बरती गई. इसके चलते गाटर विद्युत लाइन से टकरा गया और मानसिंह को करंट लग गया. इससे वह छत से नीचे गिर गया. समय से उपचार न मिलने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. तहरीर दी गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details