प्रयागराज: मथुरा के चर्चित जवाहर बाग कांड की जांच कर रही सीबीआई घटना के साढ़े 5 साल बाद भी अभी चार्जशीट दाखिल नहीं कर सकी है. हाईकोर्ट ने इस पर नाराजगी जताते हुए सीबीआई के अधिवक्ता से कहा है कि 2 सप्ताह के भीतर चार्जशीट दाखिल कर दी जाए. मामले की सुनवाई मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति जे जे मुनीर की खंडपीठ में गुरुवार को हुई.
सीबीआई के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि मामले की जांच पूरी हो चुकी है और चार्जशीट भी तैयार है. इसे अदालत में दाखिल किया जाना बाकी है. इस पर कोर्ट ने कहा कि साढ़े 5 साल पहले हाईकोर्ट ने 2 महीने में चार्जशीट दाखिल करने के लिए कहा था. मगर सीबीआई आज तक ऐसा नहीं कर सकी. अदालत ने मौखिक रूप से टिप्पणी की कि आपके काम करने का क्या यही तरीका है. सीबीआई के अधिवक्ता ने चार्जशीट दाखिल करने के लिए 1 माह का समय दिए जाने की मांग की. मगर पीठ ने इसे स्वीकार नहीं किया और कहा कि 2 सप्ताह में चार्जशीट दाखिल कर दी जाए.