उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मथुरा: IOC ने लॉन्च किया कम्पोजिट एलपीजी सिलेंडर, सांसद हेमा मालिनी ने किया शुभारंभ

By

Published : Sep 25, 2021, 3:45 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 3:52 PM IST

सांसद हेमा मालिनी.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा उत्तर प्रदेश में अपना एक प्रीमियम उत्पाद कम्पोजिट एलपीजी सिलेंडर लॉन्च किया गया. जिसका शुभारंभ मथुरा की सांसद हेमा मालिनी द्वारा धर्म नगरी वृंदावन में ओमेक्स एटरनिटी स्थित अपने आवास पर किया गया.

मथुरा:इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी श्रृंखला में कंपनी द्वारा उत्तर प्रदेश में अपना एक प्रीमियम उत्पाद कम्पोजिट एलपीजी सिलेंडर लॉन्च किया है. इस सिलेंडर की विशेषता यह है कि फिलहाल प्रयोग में लाए जा रहे गैस सिलेंडरों के वजन की तुलना में यह काफी कम वजन का है और इनमें गैस की मात्रा का भी पता लगता रहेगा. कंपनी के नवीन कम्पोजिट एलपीजी सिलेंडर का शुभारंभ शनिवार को सांसद हेमा मालिनी द्वारा धर्म नगरी वृंदावन में ओमेक्स एटरनिटी स्थित अपने आवास पर किया गया. इसके साथ ही सांसद द्वारा उज्जवला लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण भी किया गया.

जानकारी देते हुए सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि मैं इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन को बहुत-बहुत बधाई देती हूं. इन्होंने यह सोचा कि बुजुर्ग लोगों और जो लोग वजन नहीं उठा सकते हैं क्योंकि पहले वह 25 किलो का था. अब ये 15 किलो का बनाया गया है. अब इसे उठाने में भी आसानी होगी खासतौर से बुजुर्ग लोगों के काम आएगा. सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि उनके द्वारा उद्घाटन किया गया है. जिसे लेकर बहुत ही खुशी हो रही है कि पूरे मथुरा-आगरा क्षेत्र में इसे शुरू किया गया. उन्हें विश्वास है कि लोग इससे बहुत खुश होंगे और यह उनके लिए काफी आरामदायक रहेगा. यहां 15 से 20 लाभार्थी को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर दिए गए हैं.

जानकारी देती बीजेपी सांसद हेमा मालिनी.


सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि अब तक 16 हजार महिलाओं को हमारे द्वारा गैस सिलेंडर दिए जा चुके हैं और हम लगातार देते जा रहे हैं. क्योंकि इसकी डिमांड इतनी है. पूरा जो कांसेप्ट था हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का है. सारी महिलाएं आसानी से अपना काम कर सकें जब वह पहले खाना बनाती थी तो उनको बहुत तकलीफ होती अभी सारी महिलाएं खुश है. जब मैं अपने क्षेत्र में महिलाओं से मिलती हूं तो मैं जब उनसे पूछती हूं क्या सिलेंडर मिला है तो वह सब कहती है मिला है. उनकी खुशी मुझे देखते हुए अच्छा लगता है. मैं मोदी जी को धन्यवाद देती हूं.

इसे भी पढ़ें-बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां, कहां- 'जितना काम करो उतना कम'

Last Updated :Sep 25, 2021, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details