उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

नौकरी नहीं लगी तो बन गया फर्जी दारोगा, गिरफ्तार

By

Published : Jul 25, 2023, 11:06 PM IST

मथुरा जक्शन पर जीआरपी ने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त दारोगा बनकर यात्रियों को परेशान करता था. पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मथुरा: जीआरपी थाना पुलिस ने मंगलवार को स्टेशन पर चेकिंग के दौरान हरियाणा पुलिस की वर्दी पहने फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. पिछले कई दिनों से जीआरपी पुलिस को आगरा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में फर्जी दारोगा के होने की शिकायत मिल रही थी. फर्जी दरोगा यात्रियों पर रौब दिखाकर परेशान करता था. पुलिस ने गिरफ्तार फर्जी दारोगा के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.

गिरफ्तार फर्जा दारोगा

मंगलवार दोपहर मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर जीआरपी थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कराया किया. इसी दौरान पुलिस ने हरियाणा पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति को रोक लिया. पुलिस पूछताछ में पता चला की वह फर्जाी दारोगा है. अभियुक्त महेंद्र प्रताप मथुरा का रहने वाला है. गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि कई महिनों से वह बेरोजगार था, जब कही नौकरी नहीं लगी को बाजार से हरियाणा पुलिस की वर्दी खरीदकर पहन ली. और परिजनों को बताया कि हरियाणा पुलिस में दारोगा बन गया हूं. इसके बाद महेंद्र हर रोज वर्दी पहनकर हर रोज आगरा से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में बिना टिकट के सवार हो जाता था. जिसके बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों पर रौब जताता था.

गिरफ्तार फर्जा दारोगा

इस मामले में एसपी रेलवे मुस्ताक अहमद ने बताया पिछले कई दिनों से ट्रेनों में यात्री के परेशान करने की सूचना मिल रही थी. जीआरपी पुलिस ने जंक्शन पर चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन का इंतजार कर रहे महेंद्र प्रताप गिरफ्तार किया. महेंद्र हरियाणा पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर खड़ा था. पुलिस ने पूछताछ कि तो महेंद्र प्रताप जो खुद को हरियाणा पुलिस में बता रहा था फर्जी पाया गया. जीआरपी ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: एसटीएफ ने वाहनों का फर्जी रजिस्ट्रेशन कराने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, आठ सदस्य गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: फर्जी फर्म से GST चोरी करने वाले व्यापारियों पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये की पकड़ी कई हेराफेरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details