उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मथुरा: ग्राम प्रधान और वार्ड सदस्यों की खाली पड़ी सीटों पर होगा दोबारा मतदान

By

Published : Jun 22, 2019, 11:52 AM IST

मथुरा की राया विकासखंड में ग्राम प्रधान की आकस्मिक मौत के बाद पद खाली हो गया है. इसके साथ ही दो क्षेत्र पंचायत के वार्ड के सदस्यों की भी आकस्मिक मौत के बाद यहां पर पद खाली हुए हैं. इन सभी खाली सीटों के लिए दोबारा मतदान कराया जाना है.

प्रतीकात्मक चित्र.

मथुरा: विकासखंड राया की ग्राम पंचायत पड़रारी में ग्राम प्रधान का आकस्मिक निधन हो गया था. इसके अलावा दो क्षेत्र पंचायत के वार्ड संख्या 72 और 79 के सदस्यों के आकस्मिक निधन होने के बाद यह पद रिक्त पड़े हुए थे. इन पदों के लिए वोट डाले जाने हैं, इनकी मतगणना 8 जुलाई होनी है.

जानकारी देते परियोजना अधिकारी.
  • ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य की आकस्मिक मृत्यु के बाद दोबारा मतदान होना है.
  • विकासखंड राया की ग्राम पंचायत पड़रारी में ग्राम प्रधान पद के लिए मतदान होगा.
  • इसके संबंध में जिला प्रशासन ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी.
  • इन पदों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री ब्लॉक पर की जा रही है.
  • आगामी 26 जून को ब्लॉक पर नामांकन जमा करने की तिथि निर्धारित की गई है.

इन सभी पदों के लिए 8 जुलाई को मतगणना होनी है, जिसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. परियोजना अधिकारी एसके वर्मा ने इस संबंध में जानकारी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details