उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मथुरा: पीएफआई के पकड़े गए चारों सदस्यों से पूछताछ करेगी ईडी की टीम

By

Published : Oct 13, 2020, 9:20 AM IST

ईडी की टीम आज पीएफआई के पकड़े गए चारों सदस्यों से पूछताछ कर सकती है. चारों पर हाथरस में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का आरोप लगा है. अस्थाई जेल में बंद चारों आरोपियों से ईडी की टीम विदेशों से फंडिंग के मामले में पूछताछ करेगी.

etv bharat
कोर्ट परिसर.

मथुरा:जनपद में पिछले दिनों पीएफआई के पकड़े गए चार सदस्यों से ईडी की टीम आज पूछताछ कर सकती हैं. सीजीएम कोर्ट से ईडी की टीम को आज पूछताछ की अनुमति मिल जाएगी. अस्थाई जेल में बंद चारों आरोपियों से ईडी की टीम विदेशों से फंडिंग के मामले में पूछताछ करेगी. चारों आरोपियों पर हाथरस में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का आरोप लगा है.

चारों के पास से पुलिस को लैपटॉप, मोबाइल और जस्टिस फॉर हाथरस पंपलेट बरामद हुए. पुलिस ने चारों पीएफआई के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. सोमवार की सुबह ईडी के डिप्टी डायरेक्टर विनय कुमार के नेतृत्व में 12 सदस्य टीम मथुरा पहुंची थी. सीजेएम कोर्ट से देर शाम तक अनुमति न मिलने पर चारों आरोपियों से पूछताछ नहीं हो सकी. मंगलवार को सीजेएम कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद ईडी के अधिकारी पीएफआई के सदस्यों से पूछताछ करेंगे.

पुलिस ने पकड़े गए चारों आरोपी अतीकुर रहमान, आलम, सिदिक और मसूद के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. पकड़े गए चारों अभियुक्त मुजफ्फरनगर, रामपुर, बहराइच और एक केरल के चरोर मलपपुरम का निवासी है. ये हाथरस में जाकर सांप्रदायिक हिंसा कराना चाहते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details