उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मथुरा में सौतेला पिता और चाचा ने बेटी से किया रेप, चाची ने कराया गर्भपात

By

Published : Aug 4, 2022, 9:20 PM IST

मथुरा में एक विवाहित युवती ने अपने सौतेले पिता और चाचा दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
दुष्कर्म का आरोप

मथुरा:जनपद के मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक चौकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां एक बेटी ने अपने सौतेले पिता और चाचा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. तहरीर के आधार पर मांट थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. युवती का आरोप है कि सौतेला पिता बचपन से ही उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. शिकायत करने पर मां ने भी सौतेले पिता का साथ दिया. अब जब पीड़िता की शादी हो गई तो उसके बाद भी पिता और चाचा द्वारा ससुराल से बुलाकर पीड़िता का रेप किया. वहीं, चाची ने उसका गर्भपात करा दिया.

पीड़िता की तहरीर के मुताबाकि उसका पिता मुकेश तिवारी महाराष्ट्र के वर्धा में रहता है. उसकी मां राधा शर्मा उसे करीब 2 वर्ष की उम्र में पिता के साथ 18 साल पहले वृंदावन ले आई थी. यहां उसकी मां दामोदर शास्त्री के घर खाना बनाने का काम करती थी. दामोदर शास्त्री ने इस दौरान पीड़िता की मां से अवैध संबंध बना लिए और उके पिता मुकेश तिवारी को डरा धमका कर भगा दिया. इसके बाद सौतेला पिता दामोदर शास्त्री बचपन से उसके के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने लगा.

पीड़िता का आरोप है कि ने इसकी शिकायत भी की, लेकिन दामोदर एवं उसके भाई मदन मोहन ने डरा धमका कर उसको चुप करा दिया. पीड़िता ने 21 नवंबर 2021 को 18 साल पूरे होते ही हर्षित वशिष्ठ नामक युवक के साथ शादी कर ली. यह शादी पीड़िता ने अपनी मां की सहमति से की थी. शादी के बाद वह अपने ससुराल चली गई और अपने परिवार में खुश थी. लेकिन, यह बात पीड़िता के सौतेले पिता को नागवार गुजरी. 10 जून 2022 को पीड़िता की मां राधा शर्मा उसे ससुराल से बहला-फुसलाकर ले आई. पीड़िता के पति और ससुर को एक झूठे मामले में थाना जमुनापार में शिकायत कर पकड़वा दिया.

पीड़िता का आरोप है कि उसकी मां उसे अपने साथ 10 जून 2022 की रात में सौतेले पिता दामोदर शास्त्री और चाचा मदन मोहन के पास ले गई. जहां सौतेले पिता और चाचा ने एक होटल में दो बार उसके साथ रेप किया. 11 जून 2022 को सौतेले पिता और चाचा मदन मोहन ने बंधक बना लिया. पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान चाचा के लड़के कुक्की ने भी उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. वहीं, सौतेला पिता और चाचा उसपर जबरन दूसरी शादी करने का दबाव बनाने लगे.

पीड़िता ने आगे बताया कि सौतेले पिता और चाचा का कहना है कि यह लड़का बेरोजगार है, यह तुझे ठीक से नहीं रख पाएगा. हम तेरे लिए बैंक में नौकरी करने वाला एक लड़का ढूंढ रहे हैं. यह सारी बातें पीड़िता ने फोन के माध्यम से अपने पति को बताई. पीड़िता का कहना है कि वह अपने पति से 2 माह की गर्भवती थी. लेकिन उसकी चाची पूजा ने गर्भनिरोधक गोली देकर उसका जबरन गर्भपात करा दिया. इसके कारण उसकी तबीयत भी खराब हो गई.

यह भी पढे़ं:लखनऊ: बेटी ने लगाया अपने पिता पर दुष्कर्म का आरोप

पीड़िता का कहना है कि जैसे तैसे वह सौतेले पिता दामोदर शास्त्री, चाचा मदन मोहन, मां राधा शर्मा और चाची पूजा के चंगुल से बाहर निकली. इसके बाद उसने यह सारी बातें उसने अपने ससुराल में बताई. इसके बाद ससुराली जनों के सहयोग से पीड़िता ने पुलिस को सारी घटना की जानकारी दी. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर रही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी

ABOUT THE AUTHOR

...view details