उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Watch Video: दबंगों ने दुकानदार को लाठी-डंडों से पीटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 2:06 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 2:12 PM IST

मथुरा में दबंगों ने एक दुकानदार की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की. इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- Watch Video: मनरेगा की मजदूरी न मिलने पर पूर्व प्रधान ने की शिकायत, नाराज महिला रोजगार सेवक ने चप्पल से पीटा  यह भी पढ़ें- दुल्हन के घर पहुंचने से पहले चोरी के मामले में दूल्हा गिरफ्तार, बड़े भाई से कराया गया निकाह
यह भी पढ़ें- Watch Video: मनरेगा की मजदूरी न मिलने पर पूर्व प्रधान ने की शिकायत, नाराज महिला रोजगार सेवक ने चप्पल से पीटा यह भी पढ़ें- दुल्हन के घर पहुंचने से पहले चोरी के मामले में दूल्हा गिरफ्तार, बड़े भाई से कराया गया निकाह

दबंगों ने दुकानदार को पीटा.

मथुरा: जनपद के फरह थाना क्षेत्र से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक की दंबगों द्वारा लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की जा रही है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है.

फरह थाना क्षेत्र के कस्बा ओल निवासी भरत ने थाना पुलिस को 6 सितंबर को बताया कि वह अपने दुकान में बैठा था. इसी दौरान सरूरपुर निवासी योगेश पुत्र हरदम अपने आधा दर्जन साथियों के साथ उसकी दुकान पहुंचा. दुकान में पहुंचते ही गाली-गलौज करना शुरू कर दी. इसका विरोध करने पर वह अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर डंडे से हमला कर दिया. जहां दबंगों के हमले से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस बेरहमी से पिटाई का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

एफआईआर कॉपी के अनुसार पीड़ित ने एक नामजद समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई में जुट गई है, इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


यह भी पढ़ें- Watch Video: मनरेगा की मजदूरी न मिलने पर पूर्व प्रधान ने की शिकायत, नाराज महिला रोजगार सेवक ने चप्पल से पीटा

यह भी पढ़ें- दुल्हन के घर पहुंचने से पहले चोरी के मामले में दूल्हा गिरफ्तार, बड़े भाई से कराया गया निकाह

Last Updated :Sep 12, 2023, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details