उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रेमिका के लिए फर्जी आईएएस बनकर प्रोफेसर को कर रहा था ब्लैकमेल, गिरफ्तार

By

Published : Jun 19, 2022, 6:36 PM IST

मथुरा में सदर बाजार पुलिस ने रविवार को एक फर्जी आईएएस को गिरफ्तार किया. प्रिंस अपनी प्रेमिका के चलते वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को गृह मंत्रालय से फर्जी आईएएस बनकर लगातार धमका रहा था.

etv bharat
फर्जी आईएएस

मथुरा:जिले के थाना सदर बाजार पुलिस ने रविवार को एक फर्जी आईएएस को गिरफ्तार किया. उसका नाम प्रिंस पाल है. वह फरीदाबाद का रहने वाला है. प्रिंस अपनी प्रेमिका के चलते वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को गृह मंत्रालय से फर्जी आईएएस बनकर लगातार धमका रहा था. प्रेमिका वेटरनरी विश्वविद्यालय से वेटरनरी डॉक्टर की पढ़ाई कर रही है. किसी बात को लेकर छात्रा का उसके प्रोफेसर से झगड़ा हो गया था. इसके चलते छात्रा और उसके प्रेमी ने प्रोफेसर को फंसाने के लिए योजना बनाई थी.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, जनपद मथुरा में स्थित वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राम सागर को एक युवक आईएएस बनकर लगातार ब्लैकमेल कर रहा था, जिसके चलते प्रोफेसर की ओर से थाना सदर बाजार में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि वेटरनरी विश्वविद्यालय में लास्ट ईयर वेटरनरी डॉक्टर की पढ़ाई कर रही एक छात्रा का उसके साथी छात्र से झगड़ा हो गया था, जिसके चलते उस छात्रा ने प्रोफेसर राम सागर से छात्र की शिकायत की. प्रोफेसर ने दोनों को ही झगड़ा करने पर डांट कर भगा दिया.

फर्जी आईएएस गिरफ्तार
छात्रा को यह बात नागवार गुजरी. सारा घटनाक्रम छात्रा ने अपने प्रेमी फरीदाबाद के रहने वाले प्रिंस पाल को बताई, जिसके बाद प्रिंसिपल प्रोफेसर को लगातार गृह मंत्रालय से 2008 का आईएएस बनकर धमकाने लगा और ब्लैकमेल करने लगा. जब प्रोफेसर ने इस संबंध में थाना सदर बाजार में तहरीर देकर शिकायत की तो उसके कुछ दिनों बाद छात्रा ने भी प्रोफेसर के खिलाफ छेड़खानी सहित अन्य कई मामलों में तहरी देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की. वहीं, पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए फरीदाबाद के रहने वाले फर्जी आईएएस प्रिंस पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ेंःआपसी विवाद में पिता-पुत्र ने फिल्मी अंदाज में की फायरिंग, 3 पुलिसकर्मियों को लगी गोली


प्रेमिका के चलते 2008 बैच का आईएएस बनकर प्रोफेसर को कर रहा था ब्लैकमेल

जनपद मथुरा की थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा फरीदाबाद से एक युवक को फर्जी आईएएस बनकर वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को ब्लैकमेल करने और धमकाने का आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक की प्रेमिका वेटरनरी विश्वविद्यालय से लास्ट ईयर वेटरनरी डॉक्टर की पढ़ाई कर रही थी ,जिसका प्रोफेसर से झगड़ा हो गया था.

इसी बात का बदला लेने के लिए छात्रा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्रोफेसर को फंसाने के लिए योजना बनाई. वहीं, जब छात्रा ने देखा कि प्रोफेसर ने फोन करने पर उसके प्रेमी की थाने में शिकायत कर दी है, तो प्रेमिका भी थाने प्रोफेसर को फंसाने के लिए तहरीर देने के लिए पहुंच गयी और छेड़खानी सहित अन्य मामलों में छात्रा ने तहरीर देकर प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details