उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ब्रजरज उत्सव में पहुंचे अभिनेता अन्नू कपूर, अंताक्षरी कार्यक्रम किया प्रस्तुत

By

Published : Nov 19, 2021, 8:44 AM IST

Updated : Nov 19, 2021, 12:44 PM IST

मथुरा के ब्रज रज उत्सव के सांस्कृतिक पंडाल पर गुरुवार की शाम दर्शकों ने संगीत के अलग अंदाज का नजारा देखा तो रोमांचित हो उठे. मंच पर आते ही अन्नू कपूर ने रसखान के भजनों से अपनी प्रस्तुति शुरू की तो यमुना का किनारा आस्था से सराबोर हो उठा. इस दौरान अन्नू कपूर ने अंताक्षरी का कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिसे देख दर्शक रोमांचित हो उठे.

ब्रजरज उत्सव में पहुंचे अभिनेता अन्नू कपूर
ब्रजरज उत्सव में पहुंचे अभिनेता अन्नू कपूर

मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में यमुना के किनारे ब्रज तीर्थ विकास परिषद और अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हुनर हाट आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है. गुरुवार को अभिनेता अन्नू कपूर अपनी प्रस्तुति देने के लिए पहुंचे.

इस दौरान अन्नू कपूर ने अंताक्षरी का कार्यक्रम प्रस्तुत किया, उनकी प्रस्तुति से श्रोताओं को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं मथुरा आप पहली बार नहीं आया हूं, इससे पहले भी शूटिंग के लिए कई दफा में मथुरा आ चुका हूं, मथुरा नगरी से मेरा पुराना नाता है.

ब्रजरज उत्सव में पहुंचे अभिनेता अन्नू कपूर

अन्नू कपूर ने जानकारी दी
जानकारी देते हुए अभिनेता अन्नू कपूर ने बताया कि मैं कान्हा की नगरी में पहली बार नहीं आया हूं. 1986 में अनिल चौधरी साहब के निर्देशन में जो टेलीविजन सीरीज थी, कबीर उसकी शूटिंग भी मैंने केसी घाट पर की थी. 1986-87 में तो उससे पहले भी मैं यहां आ चुका हूं. गोकुल में अभी 2018 के लास्ट में एक बहुत ही पॉपुलर फिल्म की मैंने की है ड्रीमगर्ल जिसका कैरेक्टर आप सब जानते हैं. उसमें मैंने ब्रजभाषा ही बोली थी. तो इस नगरी से इस धरती से मैं अच्छी तरह परिचित हूं.

अन्नू कपूर ने बताया कि यहां पर वृंदावन के अंदर आकर के किसी स्टार को मैं बढ़ाने के लिए नहीं हुनर हाट को बढ़ाने के लिए आया हूं. हुनर हाट में जो हमारे भारतीय शिल्पकार, कारीगर है अगर मैं उनको प्रमोट कर सकूं उनकी प्रशंसा कर सकूं और इस तरह से उनको जनता के सामने प्रस्तुत कर सकूं वह यहां के सुपरस्टार बने तो मुझे उसकी ज्यादा खुशी होगी.


नवोदित कलाकारों को दिया संदेश
अन्नू कहा कि ब्रज क्षेत्र के क्या भारत के नवोदित कलाकार है मेरी कामना है वह तरक्की करें. हमारा जो देश है घनी आबादी वाला देश है काफी आबादी है 130 करोड़ की आबादी है और मनोरंजन के बहुत सारे अलग-अलग प्लेटफार्म खुल गए हैं. पहले सिर्फ एक सिनेमा हुआ करता था रेडियो हुआ करता था उसमें भी इतना ज्यादा आर्थिक रूप से लाभ नहीं मिल पाता था. उसके बाद टीवी आ गया फिर प्राइवेट चैनल आ गए और अब ओटीटी की वजह से बहुत व्यापक है तो स्कोप ज्यादा बढ़ गया है, कंपटीशन ज्यादा बढ़ गया है. खूब मेहनत कीजिए आप जिस तरह से भी मनोरंजन कर सकते हैं. टफ कंपटीशन है मेरी बहुत सारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.

इसे भी पढ़ें-देव दीपावली पर आकर्षण का केंद्र बनेगी 108 साल पुरानी मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा

जब उनसे पूछा गया कि अंताक्षरी के कार्यक्रम की प्रस्तुति आपके द्वारा दी गई है क्या आने वाले समय में भी यह प्रस्तुति हमें देखने को मिलेगी तो उन्होंने कहा कि मिल भी सकती है मैं उसके बारे में कुछ कह नहीं सकता. जो हमारे ऑफिस का क्रिएटिव डिपार्टमेंट है वह सब यह चीजें देखते हैं.

जब उनसे पूछा गया कि आप पहले भी ऐसे ही दिखते थे और आज भी ऐसे ही दिखते हैं तो उन्होंने कहा कि सीधी सिंपल सी बात है वृद्धा अवस्था के अंदर आकर आपको अपने शरीर का ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है. कहते हैं एक समय ऐसा होता है जब आप खाने के लिए जीते थे और उम्र का एक ऐसा पड़ाव आता है जब आप जीने के लिए खाते हैं. तो आप के खानपान में शुद्धता रहनी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Nov 19, 2021, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details