उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शिवपाल का परिवार के लिए छलका दर्द, कहा-एक की वजह से परिवार नहीं हो पा रहा एकजुट

By

Published : Mar 15, 2021, 9:11 AM IST

प्रसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मैनपुरी के हरिदर्शन नगर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का फूलमाला तथा चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया. वहीं शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि 2022 में बीजेपी सरकार को उखाड़ कर फेंक देंगे. उन्होंने कहा कि एक की वजह से परिवार एकजुट नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण सपा की दुर्दशा है.

प्रसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पहुंचे मैनपुरी
प्रसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पहुंचे मैनपुरी

मैनपुरी: शहर के हरिदर्शन नगर में एक निजी कार्यक्रम में प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पारिवारिक विघटन में भी बीजेपी के लोग शामिल हैं. हमने कई बार प्रयास करके देख लिया है कि पार्टी और परिवार एकजुट हो जाए, लेकिन एक जो है, उसकी वजह से परिवार एकजुट नहीं हो रहा है. बीजेपी के नेताओं ने ऑफर भी दिए मंत्री पद के लिए, लेकिन हम ऐसी राजनीति नहीं करते हैं. कई संगठनों के साथ एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी को उखाड़ फेंकेगे.

प्रसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पहुंचे मैनपुरी

बीजेपी पर साधा निशाना
प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी ने जो वादे किए थे, उनमें कोई भी वादा पुरा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हमने कई बार प्रयास करके देख लिया है कि पार्टी और परिवार एकजुट हो जाए, लेकिन एक जो है, उसकी वजह से परिवार एकजुट नहीं हो रहा है.

इसे भी पढ़ें-ADG आगरा जोन का दावा, भय मुक्त होंगे पंचायत चुनाव

बीजेपी के लोग भी परिवार को नहीं होने दे रहे इकट्ठा
शिवपाल ने कहा कि बीजेपी के लोग भी परिवार को इकट्ठा नहीं होने दे रहे हैं. हमे कई बार ऑफर भी आ चुके हैं कि मंत्री पद ले लो और शामिल हो जाओ, लेकिन हम ऐसी राजनीति नहीं करते हैं. 2022 में चुनाव के दौरान कई संगठनों के साथ मिलकर हम चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी को उखाड़ कर फेंक देंगे. अब तो हालात यह हो गए हैं कि कोई भी व्यक्ति अगर अपनी बात कहता है. उसके खिलाफ मुकदमा कायम कर दिए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details