उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मैनपुरी: एसपी ने किया छात्राओं से संवाद, सकारात्मकता बढ़ाने के लिए दिए 5 मंत्र

By

Published : Dec 29, 2019, 12:36 PM IST

यूपी के मैनपुरी में एसपी अजय कुमार ने अनोखी पहल शुरू की है. दरअसल, जवाहर नवोदय विद्यालय में कुछ माह पूर्व हुई छात्रा की मौत के बाद यहां पढ़ रही छात्राओं में भय व्याप्त था, जिसे दूर करने के लिए एसपी ने छात्राओं से संवाद किया और उनसे सकारात्मक सोच बढ़ाने वाली बातें की.

etv bharat
एसपी अजय कुमार ने छात्राओं के साथ संवाद किया.

मैनपुरी:जनपद केजवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में बीते 16 सितंबर को कक्षा 11वीं की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. छात्रा का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला था, जिसके बाद से अन्य छात्राओं में भय का माहौल था. उनकी पढ़ाई पर भी नकारात्मक असर पड़ा था, जिसको दूर करने के लिए एसपी अजय कुमार द्वारा अनोखी पहल की गई है. इस क्रम में एसपी ने विद्यालय पहुंचकर छात्राओं से संवाद किया.

एसपी अजय कुमार ने छात्राओं के साथ संवाद किया.

सकारात्मक सोच बढ़ाने के लिए एसपी अजय कुमार की पहल

  • बीते सितंबर माह में जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
  • चार माह बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक इस मौत की गुत्थी सुलझाने में नाकाम रही है.
  • जिसके बाद यह विद्यालय पूरे देश में चर्चा का विषय रहा था.
  • इस घटना से पूरे स्कूल में भय का माहौल है.
  • इस घटना से विद्यालय में पढ़ने वाली 200 छात्राओं की पढ़ाई पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है.
  • इसी के चलते एसपी अजय कुमार ने छात्राओं के साथ संवाद किया.
  • इस दौरान एसपी अजय कुमार ने छात्राओं को सकारात्मक सोच के लिए पांच बातें बताई.
  • संवाद के दौरान उन्होंने छात्राओं से कुछ सवाल भी किए, जिसके बाद जवाब देने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया.
  • एसपी अजय कुमार की यह पहल छात्राओं की नकारात्मक सोच को समाप्त कर सकारात्मक सोच की तरफ जाने की पहल है.

मैनपुरी पुलिस के द्वारा छात्राओं को ऊर्जावान करने की जो एक अनोखी पहल प्रारंभ की गई है, जिससे काफी हद तक बच्चों में पढ़ाई के प्रति सकारात्मकता बढ़ेगी. स्कूल के बच्चों ने जांच के दौरान सभी जांच एजेंसियों का सहयोग किया था. हालांकि बच्चों में भय व्याप्त था जो कि पुलिस की अनोखी पहल के चलते काफी हद तक कम हुआ है और बच्चे पढ़ रहे हैं.
-अंकिता, शिक्षिका, जवाहर नवोदय विद्यालय

Intro:मैनपुरी जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा के मौत के बाद छात्राओं में भय का था माहौल जिस को दूर करने के लिए मैनपुरी पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्राओं को ऊर्जावान बनाने के लिए की गई अनोखी पहल


Body: उत्तर प्रदेश का मैनपुरी जनपद जहां जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा जो कि 16 सितंबर 2019 को हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका हुआ सब मिला था

वही लगातार यह विद्यालय पूरे देश में चर्चा का विषय रहा था हालांकि पुलिस ने इस मौत की गुत्थी सुलझाने में अभी तक नाकाम रही

चार माह बीत जाने के बाद जो विद्यालय में छात्राएं पढ़ रही थी उनके पढ़ाई पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा और पूरे स्कूल में भय का माहौल रहा और एसटीएफ की जांच कहीं एसआईटी की जांच जिसके मद्देनजर किसी भी आला अधिकारी ने यह जहमत नहीं उठाई कि विद्यालय में जो पढ़ रहे बच्चे हैं उन पर खासा क्या असर पड़ेगा

इसी के चलते एसआईटी के सदस्य जो कि मैनपुरी पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने इस विद्यालय में जांच के दौरान बच्चों की पीड़ा को समझा और उन्होंने एक अनोखी पहल का प्रारंभ किया

पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों से खासकर छात्राओं से जिसमें लगभग विद्यालय में 200 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं उनके साथ संवाद किया साथ ही सकारात्मक सोच के लिए 5 मंत्र का पाठ पढ़ाया वही संवाद के दौरान छात्राओं ने कुछ सवालों के जवाब दिए उन छात्राओं को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया गया

मैनपुरी पुलिस की छात्राओं के प्रति अच्छी पाठशाला है जो कि नकारात्मक सोच को समाप्त कर सकारात्मक सोच की तरफ जाने की पहल है

जवाहर नवोदय विद्यालय में जब ईटीवी की टीम ने स्कूल की शिक्षिका अंकिता से बात किया तो उन्होंने साफ़ लफ़्ज़ों में कहा की मैनपुरी पुलिस के द्वारा जो छात्राओं में ऊर्जावान करने का एक अनोखी पहल का प्रारंभ किया गया है जिससे काफी हद तक बच्चों में पढ़ाई के तरफ सकारात्मक कदम है साथ ही स्कूल के बच्चों ने जांच के दौरान सभी जांच एजेंसियों का सहयोग किया हालांकि बच्चों में भय व्याप्त था जो कि पुलिस की अनोखी पहल के चलते काफी हद तक कम हुआ है और बच्चे पढ़ रहे हैं

बाइट-1- अंकिता जवाहर नवोदय विद्यालय शिक्षिका
बाइट-2-अजय कुमार पुलिस अधीक्षक मैनपुरी


Conclusion:मैनपुरी पुलिस की यह पाठशाला जवाहर नवोदय विद्यालय से प्रारंभ हुई और पूरे जनपद के स्कूलों तक पहुंचेगी

प्रवीण सक्सेना मैनपुरी 94 5741 2304

ABOUT THE AUTHOR

...view details