उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मैनपुरी: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो पकड़े गए

By

Published : Jul 2, 2022, 9:38 AM IST

मैनपुरी में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया. पकड़े गए बदमाश भिन्ना के ऊपर दो जिलों में इनाम घोषित था.

मैनपुरी में मुठभेड़
मैनपुरी में मुठभेड़

मैनपुरी: कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गाय है. साथ ही उसके साथी बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है. एसपी ने पुलिस टीम की सराहना की है.

कोतवाली क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान दो बदमाश बाइक से जा रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. उनके न रुकने पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. इस पर बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी. इसमें दन्नाहार थानाध्यक्ष विनोद कुमार बाल-बाल बच गए. वहीं, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. इसमें 45000 रुपये का इनामी बदमाश भिन्ना उर्फ ईशाव निवासी थाना दन्नाहार के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. वहीं दूसरा बदमाश जमील उर्फ सोहेल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते एसपी.

यह भी पढ़ें:गैंगेस्टर रमन साहनी की साढ़े छह करोड़ की संपत्ति कुर्क

भिन्ना उर्फ ईशाव पर मैनपुरी में 25000 और फिरोजाबाद में 20000 रुपये का इनाम घोषित है. पुलिस काफी दिनों से भिन्ना की तलाश कर रही थी. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने पूरी घटना का जायजा लिया. साथ ही पुलिस टीम के कार्य की सराहना की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details