उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मैनपुरी: बारावफात जुलूस के दौरान करंट लगने से युवक की मौत, पसरा मातम

By

Published : Nov 11, 2019, 8:28 AM IST

यूपी के मैनपुरी में बारावफात जुलूस के लिए सौर ऊर्जा के खंभे पर लाउडस्पीकर बांधते समय एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक मजदूरी पर बिजली का काम करता था. फिलहाल पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

करंट लगने से युवक की मौत

मैनपुरी: घटना जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र की है जहां बारावफात जुलूस के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के महबूब नगर निवासी फरमान अली बारावफात के जुलूस के लिए सौर उर्जा के खंभे पर चढ़कर लाउस्पीकर बांध रहा था. इसी दौरान बिजली की खुली अंडरपास केबल लाइडस्पीकर में छू गई. जिससे फरमान अली पोल में ही चिपक गया. बाद में वह किसी तरह नीचे गिर गया. मौके पर मौजूद लोग आनन-फानन में उसे लेकर जिला अस्पताल गए लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मामले की सूचना पाकर मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंचे. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

करंट लगने से युवक की मौत.

करंट लगने से युवक की मौत

  • मामला जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के बड़े चौराहे का है.
  • यहां बारावफात जुलूस के लिए सौर ऊर्जा के खंभे पर लाउडस्पीकर बांधते समय युवक फरहान अली को करंट लग गया.
  • आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
  • मृतक फरमान अली मजदूरी पर बिजली से सम्बधित काम करता था.
  • हादसे की सूचना पाकर मौके पर डीएम और एसपी सहित पुलिस भी पहुंची और मामले का जायजा लिया.
  • फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Intro:बारह वफात जुलूस के दौरान बिजली विभाग की लापरवाही के चलते करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत मौके पर पहुंचे डीएम एसपी


Body:बीओ- बारह वफात जुलूस के दौरान बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते हादसा

जनपद मैनपुरी के थाना कोतवाली क्षेत्र के महबूब नगर निवासी फरहान अली
जोकि बारह वफात जुलूस के लिए बड़े चौराहे पर नगर पालिका द्वारा सौर ऊर्जा के खंभे पर चढ़कर लाउडस्पीकर बांध रहा था इसी दौरान खंबे के पास से बिजली की अंडरपास केवल जोकि खुली होने के कारण बांधते समय लाउडस्पीकर में टच हो गई जिससे फरहान पोल पर चिपक गया और धू-धू कर जलने लगा झटके के साथ फरहान नीचे गिर गया सांसे चल रही थी जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

मजदूरी पर बिजली का काम करता था करंट लगने से मौत हो गई है
बाइट-नूर मोहम्मद मृतक का भाई

करंट लगने से फरान की मौत हो गई है पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है
बाइट- अभय नारायण राय क्षेत्राधिकारी मैनपुरी



Conclusion:वही पूरे शहर में अंडर पास लाइने बिछी होने के बावजूद भी बिजली विभाग केबिलों को खुला छोड़ रखा है जिससे आए दिन हादसे होते हैं हादसों के बाद भी बिजली विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा
प्रवीण सक्सेना मैनपुरी 94574 12304

ABOUT THE AUTHOR

...view details