उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जंगल में पेड़ से लटका मिला दस से लापता युवक का शव, प्रेम-प्रसंग में हत्या का आरोप

By

Published : May 22, 2022, 5:02 PM IST

महोबा जिले में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. आरोप है कि युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग में की गई है.

कोतवाली पनवाड़ी
कोतवाली पनवाड़ी

महोबा :जिले में एक युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला. पेड़ से लटका हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव लगभग 4-5 दिन पुराना बताया जा रहा है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्रवाई में जुट गई.

घटना महोबा जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत धसान नदी के समीप जंगल की है. युवक की हत्या करके शव को पेड़ से लटकाया गया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि पनवाड़ी थाना क्षेत्र के मसूदपुरा गांव निवासी अजेंद्र कुमार गुजरात के सूरत में मजदूरी करता था. वह 10 दिन पूर्व सूरत से अपने घर के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा.

रविवार को अजेंद्र का शव धसान नदी के किनारे जंगल में मिला. मृतक के भाई हरिश्चंद्र का आरोप है कि अजेंद्र कुमार के दोस्तों ने ही उसकी हत्या की है. अजेंद्र के भाई हरिश्चंद्र का आरोप है कि प्रेम-प्रसंग के चलते उसकी हत्या की गई है. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- औरंगज़ेब ने काशी मथुरा के मंदिर तोड़े, क्या सरकार भी ऐसा ही करेगी?: इतिहासकार इरफान हबीब

ABOUT THE AUTHOR

...view details