उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

महोबाः दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दो लोगों की मौत

By

Published : Feb 27, 2020, 4:19 PM IST

महोबा जिले में गुरुवार को दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

परिवार में कोहराम मच गया
परिवार में कोहराम मच गया

महोबाः जिले में दो बाइक की आमने -सामने टक्कर हो गई. हादसे में दोनों बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत.
मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के रामनगर इलाके का है. जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो जाने से बलवीर सिंह यादव और बद्री प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां दोनों की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. रास्ते में जाते समय दोनों की मौत हो गई.

पढ़ें-श्रावस्ती: पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में संघर्ष, पुलिस बल तैनात

दो बाइकों की टक्कर हो जाने से दो लोग घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. मेडिकल कॉलेज ले जाते समय दोनों की मौत हो गई. पंचनामा भर कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

मुबीन खान, उपनिरीक्षक कोतवाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details