उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पेड़ में टकराने से ट्रक में लगी आग, एक की मौत

By

Published : Apr 25, 2022, 4:47 PM IST

Updated : Apr 25, 2022, 5:25 PM IST

पेड़ में टकराने से ट्रक में लगी आग, एक की मौत
पेड़ में टकराने से ट्रक में लगी आग, एक की मौत

16:32 April 25

महोबा : जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. पेड़ से टकराकर ट्रक में आग लग गई. ट्रक में पिता-पुत्र सवार थे. दुर्घटना में बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता घायल हो गया.

पेड़ में टकराने से ट्रक में लगी आग

मिली जानकारी के मुताबिक, महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के शाहपहाडी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. टक्कर से लगने से ट्रक में आग लग गई. दुर्घटना में ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई व एक व्यक्ति घायल हो गया. वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

उन्नाव जनपद के निवासी संतबक्श सिंह अपने 22 वर्षीय बेटे सोनल सिंह के साथ ट्रक से गिट्टी लेने मध्यप्रदेश के दिलवारा जा रहा था. इसी बीच रास्ते में दुर्घटना हो गई. स्थानीय लोगों ने ट्रक को जलता देख पुलिस और फायर बिग्रेड सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक सोनल सिंह की आग की चपेट में आने से मौत हो चुकी थी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे पढ़ें- जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर ध्यान दें अफसर: सीएम योगी

Last Updated : Apr 25, 2022, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details