उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आपदा से किस तरह से निपटा जाए इसके लिए की गई mega mock drill

By

Published : Apr 12, 2022, 5:54 PM IST

जिले के सदर तहसील में भूकंप और इमारत ढहने जैसे आपदा के बाद किस तरह से बचाव कार्य किया जाए, इसे लेकर संयुक्त मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस मॉक ड्रिल के प्रथम चरण में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करके उसकी संपूर्ण रूपरेखा तैयार की गयी.

etv bharat
आपदा में किस तरह से किया जाए बचाव कार्य, इस पर किया गया mega mock drill

महोबा: जिले के सदर तहसील में भूकंप और इमारत ढहने जैसे आपदा के बाद किस तरह से बचाव कार्य किया जाए, इसे लेकर संयुक्त मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. लखनऊ से आई एनडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रिल करते हुए आपदा से कैसे निपटा जाए, इसे लेकर समस्त विभाग के अधिकारीयों और आम जनता को जागरूक किया.

एनडीआरएफ के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा (NDRF Commandant Manoj Kumar Sharma) के निर्देशन पर किसी भी आपदा में बचाव करने के लिए एनडीआरएफ लखनऊ टीम, फायर विभाग, पीडब्लूडी, जिला पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, NYK, समाज कल्याण, जिला कृषि विभाग, होम गार्ड और परिवहन विभाग की टीम को जागरूक किया गया. इस मॉक ड्रिल के प्रथम चरण में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करके उसकी संपूर्ण रूपरेखा तैयार की गयी.

इसे भी पढे़ंःवाराणसी के मैनहोल में फंसा मजदूर, एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इस मेगा मॉक ड्रिल का नेतृत्व एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट नीरज कुमार (NDRF Deputy Commandant Neeraj Kumar) ने किया. इसमें 28 सदस्यी टीमों ने भाग लिया. इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि आपसी समन्वय से सकारात्मक पहल और सशक्त रिस्पोंस सिस्टम (Strong Response System) को विकसित करने से इस तरह की भूकंप, इमारत ढहना और आगजनी जैसी आपदाओं में होने वाली दुर्घटनाओं से आसानी से निपटा जा सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details