उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

महोबा में चरखारी राजघराने में संपत्ति का विवाद, युवती की पिटाई का वीडियो वायरल

By

Published : Jun 6, 2023, 8:23 PM IST

चरखारी स्टेट राजघराने में संपत्ति का विवाद चल रहा है. महल के एक हिस्से में जयति सिंह भी निवास करती हैं. आरोप है कि उनके हिस्से की संपत्ति उन्हें नहीं दी जा रही है.

महोबा में संपत्ति विवाद में पिटाई का वीडियो.
महोबा में संपत्ति विवाद में पिटाई का वीडियो.

महोबा में संपत्ति विवाद में पिटाई का वीडियो.

महोबा :चरखारी स्टेट राजघराने की संपत्ति का विवाद सड़क पर आ गया है. 50 करोड़ की चल-अचल संपत्ति के विवाद को लेकर भाई ने अपनी ही बहन की पिटाई कर दी. इसका वीडियो भी सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि उससे जबरन दान पत्र भी लिखवा लिया गया. मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि चरखारी के महाराज की मौत के बाद से परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. राजघराने की संपत्ति का विवाद इससे पहले भी सामने आ चुका है. बहन ने अपने भाई और राजमाता पर कार्रवाई के लिए एसपी की चौखट पर गुहार लगाई है. चरखारी स्टेट आए दिन चर्चा में बनी रहती है. एक तरफ सगी बहन जयति सिंह ने चरखारी के राजा जयराज सिंह पर संपत्ति के लिए उसके साथ मारपीट करने और जबरन दान पत्र लिखवाने का गंभीर आरोप लगाए हैं तो दूसरी तरफ राजमाता उर्मिला ने अपनी ही बेटी पर उसके साथ अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाया है.

जयति बताती हैं कि उसके पिता जयंत सिंह जूदेव चरखारी स्टेट के महाराज थे. उनकी मृत्यु के बाद से परिवार में संपत्ति को लेकर शुरू से ही कलह चली आ रही है. महाराज की मौत के बाद दोनों पुत्र जयसिंह और जयराज सिंह के बीच पूर्व में भी संपत्ति विवाद का सामने आया था. इसके बाद जय सिंह अपने पूरे परिवार के साथ न्यूजीलैंड में जाकर बस गए जबकि छोटे भाई जयराज सिंह चरखारी के ही रावबाग महल में परिवार के साथ रहते हैं. इसी महल के एक हिस्से में जयति सिंह भी निवास करती हैं. आरोप है कि पारिवारिक बंटवारे में जयति सिंह के हिस्से में 50 करोड़ की चल-अचल संपत्ति आई है. पीड़िता का कहना है कि उनके छोटे भाई संपत्ति में अधिकार नहीं दे रहे हैं. विवाद के दौरान राजमाता के सामने ही भाई ने बहन की पिटाई कर दी. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने बताया कि राजघराने में मामूली मारपीट का विवाद सामने आया है. दोनो पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है. जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :महोबा में एक हजार रुपये के लिए छोटे भाई ने बड़े भाई को मार डाला, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details