उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत पहुंचे महोबा, सरकार की योजनाओं का किया बखान

By

Published : Dec 7, 2021, 6:21 PM IST

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सत्ताधारी पार्टी भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर महोबा पहुंचे कृषि शिक्षा अनुसंधान मंत्री ने योगी सरकार की योजनाओं का जमकर बखान किया है. आगामी 2022 विधानसभा चुनावों में फिर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने का दावा किया है.

राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत
राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत

महोबा:उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में सारे दल जुट गए हैं. वहीं देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती. प्रदेश की सत्ता में वापसी की जद्दोजहद में जुटी भाजपा प्रत्येक विधानसभा में जिम्मेदारी तय कर नेताओं को जनता के बीच भेजकर जनता की नब्ज टटोलने के प्रयास में जुटी है. इसी क्रम में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर महोबा जिले की चरखारी विधानसभा में राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं के बारे में बताया. साथ ही 2022 में फिर से भाजपा सरकार बनाने की अपील की है.

इस दौरान राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने बताया कि प्रदेश के नेतृत्व और सरकार द्वारा मंत्री एवं विधायकों का सामाजिक प्रतिनिधित्व सम्मेलन करने की जिम्मेदारी दी गई थी. उन्होंने बताया कि चरखारी विधानसभा में तकरीबन एक दर्जन गांवों में घूम कर चौपाल लगाकर उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निदान कराया.

इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी कहने को कुछ भी कह सकते हैं लेकिन जनता उन्होंने 2012 से 2017 अपना शासन चलाया. जिसमें विकास कार्यो पर कोई ध्यान नहीं दिया. तब वे जनता के बीच में गए नहीं. सपा सरकार में सिर्फ अपराधों को बढ़ावा दिया है. सपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके कार्यकताओं ने किसी के प्लाट में कब्जा कर लिया, किसी की मोटर साइकिल छीन ली ऐसी घटनाएं होती थीं. राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में दो एक्सप्रेस-वे थे अब योगी सरकार ने पांच एक्सप्रेस-वे बनाकर तैयार किये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details