उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बेटी के हाथ पीले होने से पहले घर में पसरा मातम, पिता-पुत्र की हादसे में मौत

By

Published : Dec 6, 2021, 6:07 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 7:08 PM IST

महोबा में सोमवार को बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बेटी की शादी के लिए गेस्ट हाउस बुक करके पिता-पुत्र गांव लौट रहे थे.

पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत
पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत

महोबा: जिले में सोमवार को बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पिता व पुत्र बेटी की शादी के लिए गेस्ट हाउस बुक करने गांव के एक युवक के साथ बाइक से शहर गए थे. गेस्ट हाउस बुक करके गांव लौटते समय वो सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस दौरान पिता व पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गई. इसके बाद परिजनों के साथ पूरे गांव में मातम पसर गया.


घटना महोबा कोतवाली के झांसी-मिर्जापुर हाई-वे पर स्थित पचपहरा गांव के पास की है. जानकारी के मुताबिक, मझलवारा गांव के रहने वाले भगवान दास की बेटी नेहा की 19 दिसम्बर को शादी होनी थी. शादी के चलते 50 वर्षीय भगवान दास अपने 18 वर्षीय बेटे भोला के साथ गेस्ट हाउस बुक करने महोबा जिला मुख्यालय गए थे. गेस्ट हाउस बुक करने के बाद शहर से वापस गांव जाते समय गांव के ही एक युवक नरेन्द्र सोनी बाइक पर सवार हो गए.

जैसे ही बाइक पचपहरा गांव के पास पहुंची तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पुत्र भोला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता भगवान दास व अन्य युवक नरेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया.

यह भी पढ़ें- दस लाख तक के मुफ्त इलाज का ऐलान कर प्रियंका ने साधा आयुष्मान योजना पर निशाना...पढ़िए पूरी खबर

इस दौरान मेडिकल कालेज झांसी जाते समय भगवानदास ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके बाद पिता और पुत्र की मौत की खबर सुनते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसर गया. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों में घर में शादी को लेकर तैयारियां चल रहीं थीं, लेकिन पिता-पुत्र की मौत के बाद अब उस घर में चीख-पुकार मच गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 6, 2021, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details