महोबा :जिले के श्रीनगर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दूसरे समुदाय की युवतियों पर गुलाल पड़ गया. इसे लेकर दो पक्ष आमने- सामने आ गए. सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए. इसके बाद विसर्जन यात्र को रोककर हंगामा करना शुरू कर दिया. कोतवाली का घेराव कर मामले में कार्रवाई की मांग की गई. आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया. इसके बाद दुर्गा प्रतिमा को विसर्जन को लेकर लोग रवाना हुए.
विसर्जन यात्रा पर फेंका कचरा :बता दें कि श्रीनगर कस्बे में मंगलवार की शाम को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा निकल रही थी. मुख्य बाजार में दूसरे समुदाय की कुछ युवतियां दुकान में बैठीं थीं. यात्रा में शामिल लोग गुलाल उड़ाते चल रहे थे. ये गुलाल युवतियों पर पड़ गया. इसके विवाद हो गया. दूसरे समुदाय के लोग विसर्जन यात्रा पर छतों से झाड़ू, कचरा आदि फेंकने लगे. दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. दूसरे समुदाय की युवती ने एक महिला से भी मारपीट कर दी. कुछ अन्य भी मारपीट में जख्मी बताए जा रहे हैं.