उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रतिमा विसर्जन में युवतियों पर गुलाल पड़ने से दो पक्ष आमने-सामने, हिंदू संगठनों ने किया कोतवाली का घेराव

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 24, 2023, 7:34 PM IST

महोबा के श्रीनगर इलाके में मंगलवार की शाम को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन (Girls Gulal idol immersion uproar) के दौरान विवाद हो गया. मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने कोतवाली का घेराव किया. पुलिस से कार्रवाई की मांग की.

महोबा
महोबा

महोबा :जिले के श्रीनगर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दूसरे समुदाय की युवतियों पर गुलाल पड़ गया. इसे लेकर दो पक्ष आमने- सामने आ गए. सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए. इसके बाद विसर्जन यात्र को रोककर हंगामा करना शुरू कर दिया. कोतवाली का घेराव कर मामले में कार्रवाई की मांग की गई. आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया. इसके बाद दुर्गा प्रतिमा को विसर्जन को लेकर लोग रवाना हुए.

विसर्जन यात्रा पर फेंका कचरा :बता दें कि श्रीनगर कस्बे में मंगलवार की शाम को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा निकल रही थी. मुख्य बाजार में दूसरे समुदाय की कुछ युवतियां दुकान में बैठीं थीं. यात्रा में शामिल लोग गुलाल उड़ाते चल रहे थे. ये गुलाल युवतियों पर पड़ गया. इसके विवाद हो गया. दूसरे समुदाय के लोग विसर्जन यात्रा पर छतों से झाड़ू, कचरा आदि फेंकने लगे. दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. दूसरे समुदाय की युवती ने एक महिला से भी मारपीट कर दी. कुछ अन्य भी मारपीट में जख्मी बताए जा रहे हैं.

कोतवाली का घेराव कर कार्रवाई की मांग की गई.

कस्बे में भारी पुलिस बल की तैनाती :आक्रोशित हिंदू संगठनों ने कोतवाली में जाकर हंगामा किया. कार्रवाई न होने पर लोगों का आक्रोश बढ़ गया. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी भी पहुंच गए. सूचना मिलते ही जनपद के आला अधिकारी एडीएम रामप्रकाश, एएसपी सत्यम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. हिंदू संगठनों को आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया. अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एएसपी बताते हैं कि पूरे मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. तीन आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं. एहतियातन कस्बे में भारी पुलिस बल भी तैनात कर दी गई है.

यह भी पढ़ें :दो पक्षों के विवाद में दबंगों ने महिलाओं के बाल पकड़कर पीटा, वीडियो वायरल

राज्यमंत्री के बेटे और गनर ने मां-बेटी को गिराकर पीटा, कपड़े भी फाड़े, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details