उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

नाबालिग से छेड़छाड़: 11वीं की छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 8:34 PM IST

महोबा में 11वीं की एक छात्रा से छेड़खानी (Molesting of Student in Mahoba) का मामला सामने आया है. छात्रा की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ु

महोबा: जनपद के श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र में एक 11वीं की छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है. छात्रा द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई. आरोप है कि शिकायत पर थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. गुरुवार को पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

पूरा मामला श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. गांव निवासी 11वीं की छात्रा के परिजनों का आरोप है कि आए दिन कॉलेज जाते समय उसके ही गांव का एक युवक उसके साथ छेड़खानी करता रहता है. उसके द्वारा कई बार इग्नोर कर दिया गया. साथ ही उसके परिजनों ने मामले की शिकायत आरोपी युवक के घर पर की. इसके बाद भी युवक छात्रा का पीछा करता रहा. आरोप है कि इस बीच आरोपी युवक ने छात्रा को रास्ते में रोककर जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश की. छात्रा द्वारा विरोध करने पर उसके साथ अश्लील हरकतें की. साथ ही किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई. इस बात से डरी सहमी छात्रा ने अपने परिजनों के साथ थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. लेकिन, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

इस पूरे मामले में एसपी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि एक छात्रा के परिजनों ने छेड़खानी की शिकायत की है. छात्रा की शिकायत पर थाना पुलिस को मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details