उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

महोबा में दूसरी बेटी होने पर शिक्षक ने पत्नी को पीटकर घर से निकाला

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 11:30 AM IST

महोबा में बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षक के पद पर तैनात युवक का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शिक्षक की पत्नी ने आरोप लगाया कि 2 बेटी होने पर उसे घर से मार पीटकर बाहर निकाल दिया गया है.

1
1

महोबा: जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक विवाहिता को एक के बाद एक बेटी होने की सजा उसके सरकारी शिक्षक पति ने दी है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. थाना प्रभारी ने कहा कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

शहर कोतवाली क्षेत्र के आलमपुरा मोहल्ला निवासी आदित्य मनी मिश्रा बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षक के पद पर तैनात हैं. 2013 में उनकी शादी हमीरपुर जनपद के एक चिकित्सक की बेटी से हुई थी. शादी के बाद उनके एक 7 वर्ष की बेटी भी है. उनकी पत्नी एक बेटी होने के बाद वह दूसरी संतान नहीं चाहती थी. पीड़िता के पिता ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी बेटी के दोबारा गर्भवती होने पर उसके पति ने अल्ट्रासाउंड कराया. जहां उसे मालूम चला कि गर्भ में बेटी है. इसके बाद उसकी बेटी का उत्पीड़न किया जाने लगा. इसके साथ ही गर्भ में पल रही बच्ची को मारने का भी प्रयास किया गया. इस दौरान उसे बेटी होने पर उसके पति का उत्तपीड़न करने का मामला और बढ़ गया. पीड़िता के पिता ने बताया कि दो लड़कियां पैदा होने पर उसका पति हैवान बन गया है. उसकी बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज किया गया है.

वहीं, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी के 10 साल होने वाले हैं. इस दौरान उसने 2 बेटियों को जन्म दिया. बेटी के जन्म लेते ही उसका पति उसे प्रताड़ित करने लगा. इस दौरान उसके पति ने उसे घर से मार पीटकर बाहर निकाल दिया.उसके शरीर पर जख्म के निशान हैं. उसका पति, ससुर और सास ने उसे जान से मारने की कोशिश कर रहे है. वह शनिवार को बचकर अपने पड़ोसी के घर पहुंच गई. वहां से उसने अपने मायकों वालों को सूचना दी. पीड़िता का आरोप है कि उसका पति उसे छोड़कर दूसरी लड़की से शादी करना चाहता है. इसलिए उसे प्रताड़ित कर रहा है. इस मामले में शहर कोतवाली प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि एक युवती के परिजनों द्वारा उसके पति और सास-ससुर के खिलाफ प्रताड़ित करने की तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- बेटी पैदा होने पर दो पत्नियों को दिया तलाक, तीसरी शादी की तैयारी पर दोनों ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार


यह भी पढ़ें- बरेली में मंदिर परिसर में हिंदू महिला संग बैठे मुस्लिम युवक की पिटाई, चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details