उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

महोबा: बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, डीएम और एसपी को कहा 'अनाड़ी' और 'चोर'

By

Published : May 12, 2020, 2:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के चरखारी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत के बोल बिगड़ गए हैं. उन्होंने डीएम और एसपी को अनाड़ी और चोर कहा है. इतना ही नहीं, बीजेपी विधायक ने उन्हें जूता तक मारने की बात कह दी है.

bjp mla brj bhushan rajput called mahoba dm and sp as clumsy and thieves
बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने डीएम और एसपी पर की अभद्र टिप्पणी.

महोबा:हमेशा सुर्खियों में रहने वाले महोबा जिले की चरखारी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत जिला प्रशासन के खिलाफ बागी हो गए हैं. वह अपने जहरीले बयानों से आग उगल रहे हैं. यहां तक की जिले के भृष्ट अधिकारियों को सुधारने की नसीहत दी और न सुधारने पर जूता चलाने की बात कह डाली.

चरखारी विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत जिला प्रशासन की कार्यशैली से बेहद नाराज है और उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री को पत्राचार भी कर दिया है. उन्होंने अधिकारियों को नसीहत दी कि वह सुधार जाए नही तो उन्हें सुधारना आता है.

बीजेपी विधायक ने की अभद्र टिप्पणी.

'अधिकारी चोर हैं'
चरखारी विधायक ने कहा कि, 'यूपी-एमपी के कैमाहा बॉर्डर पर रोज चार से पांच हजार प्रवासी मजदूर आ रहे हैं, जिन्हें जिला प्रशासन कंट्रोल नहीं कर पाता, क्योकि जिलाधिकारी और एसपी दोनों अनाड़ी हैं. आईएएस और आईपीएस की डिग्री लेने से महान नहीं बन जाओगे. महान तभी बनोगे, जब अपने कर्तव्य का निर्वहन सही तरीके से करोगे. इसके लिए मुख्यमंत्री को भी पत्राचार कर दिया गया है. हम शांत बैठने वाले विधायक नहीं हैं. जनता के हितों की लड़ाई लड़ने वाले विधायक हैं. हम यहां कोई गलत काम नहीं कर रहे हैं. इसलिए डरते नहीं और यह लोग चोर है.

'...अब मेरा जूता चलेगा'
विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने कहा कि, 'किसानों के सम्मान में कोई दिक्कत होगी तो अब बर्दास्त नहीं किया जाएगा. अब मेरा जूता चलेगा. मेरे ऊपर जो मुकदमे लिखना हो लिख दें. कोई परेशानी नहीं है मुझे. विधायक होने के नाते पद की गरिमा के कारण हम अधिकारियों को अपमानित नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन अभी भी वक्त हैं. सुधर जाओ नहीं तो मुझे सुधारना आता है.

महोबा: मध्यप्रदेश बॉर्डर पर रोके गए प्रवासी मजदूर, खाने के लाले

बीजेपी विधायक ने कहा कि, 'यदि किसी किसान से पैसा लिया गया तो अब मेरा जूता चलेगा. किसानों के लिए एक नहीं, एक सौ एक मुकदमे लिख जाए तो भी मुझे चिंता नहीं है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details