उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फ़िल्मी स्टाइल में सगे भाइयों पर हमला, छोटे भाई को गोली लगी

By

Published : Nov 29, 2022, 5:18 PM IST

Etv Bharat

महोबा में दो सगे भाइयों पर मंगलवार को जानलेवा हमला हुआ. हमले का आरोप सुभाष नगर में रहने वाले देवा पर है. हमले का आरोपी दोनों भाइयों से इसलिए नाराज था, क्योंकि उन्होंने उसकी आवारागर्दी की शिकायत उसके पिता से कर दी थी.

महोबा :मामूली बात पर दबंगों ने मंगलवार को स्कूल से लौटे रहे दो सगे भाइयों पर दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में फायरिंग कर दी. हमलावरों ने भाइयों पर कुल्हाड़ी से भी हमला किया. इस हमले में गोली लग जाने से छोटा भाई घायल हो गया ( younger brother was shot) जबकि बड़े भाई पर कुल्हाड़ी के वार से लहूलुहान हो गया. दिनदहाड़े गोली कांड की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों घायल भाइयों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है.
महोबा में सुभाष नगर जेल के सामने मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब स्कूल से लौटे दो सगे भाइयों पर फिल्मी स्टाइल में कार सवार दबंगों ने फायरिंग कर दी और धारदार हथियार से हमला किया. दोनों भाइयों के घायल होने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सुभाष नगर में रहने वाले बालादीन का बेटे सचिन और अरुण दिल्ली में रहकर प्राइवेट जॉब करते हैं. 12 नवंबर को दोनों स्कूल की परीक्षा में शामिल होने घर आए थे. अरुण ने पिछले दिनों महोबा में साथ मुहल्ले में रहने वाले देवा शर्मा की शिकायत उसके पिता से की थी. देवा शर्मा दिल्ली में भी दोनों भाइयों के मुहल्ले में रहता है. वहां देवा अक्सर उनके रूम में आकर शराब पीता है. पिता से शिकायत करने के कारण देवा दोनों भाइयों से आक्रोशित था.

मंगलवार को जब दोनों भाई साईं इंटर कॉलेज से पेपर देकर वापस लौट रहे थे तभी जेल के सामने ही कार में सवार देवा शर्मा ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर दोनों भाइयों पर हमला बोल दिया. फायरिंग के दौरान अरुण के पैर में गोली लग गई. हमलावरों ने अरुण के बड़े सचिन को कुल्हाड़ी और डंडों से प्रहार लहूलुहान कर दिया गया. इस हमले में दोनों ही भाई घायल हुए हैं. इस मामले में सीओ सिटी रामप्रवेश राय ने बताया कि सुभाष नगर इलाके में दो भाइयों पर फायरिंग के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए एक टीम गठित की गई है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

पढ़ें : बरेली में भीषण सड़क हादसा, भोजीपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details