उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

महोबा में आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त, लोगों में रोष

By

Published : May 26, 2022, 6:39 PM IST

महोबा में अराजकतत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसे लेकर इलाकाई लोगों में खासा रोष है.

Etv bharat
महोबा में आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त, लोगों में रोष

महोबाःमहोबा में अराजकतत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसे लेकर इलाकाई लोगों में खासा रोष है. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच की. पुलिस अधीक्षक ने एक टीम गठित की है. मुकदमा दर्ज कर प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वालों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.

यह मामला जनपद के पनवाड़ी थाना कस्बा क्षेत्र का है. बेगनताल के अंबेडकर पार्क में अराजकतत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए. इलाकाई लोगों में प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने पर खासा रोष है. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

महोबा में अराजकतत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले की पुलिस से लिखित शिकायत की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होनी चाहिए, साथ ही नई प्रतिमा लगाई जानी चाहिए. वहीं, इस मामले को लेकर एसपी सुधा सिंह का कहना है कि अराजकतत्वों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है. अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस की एक टीम गठित कर दी गई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details