उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

महोबा में 6 प्रवासी मिले कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या हुई 48

By

Published : Jun 18, 2020, 1:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कोरोना के 6 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 42 से बढ़कर 48 हो गई है.

महोबा में पाए गए 6 कोरोना मरीज .
महोबा में पाए गए 6 कोरोना मरीज.

महोबा: जिले में एक साथ 6 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कम्प मच गया. जिसके बाद जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 42 से बढ़कर 48 हो गई. सीएमओ के मुताबिक, जिले में अब तक 13 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. जबकि, एक व्यक्ति की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है.


मेडिकल कॉलेज झांसी से आई थी जांच रिपोर्ट
जनपद में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. देर रात मेडिकल कॉलेज झांसी मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में जनपद के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. यह सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो 13 जून को दिल्ली, हरियाणा और गाजियाबाद से अपने गांव लौटे हुए थे. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को कोविड-19 सेंटर बांदा भेजने को आदेश दिया है.

बुधवार को मिले कोरोना के नए मरीज जिले के चरखारी, पनवाड़ी, जैतपुर और कबरई विकासखंड हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details