उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचा हजारों क्विंटल धान, चार आरोपी गिरफ्तार

किसानों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनके नाम पर सरकार को लाखों का चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. उनके पास से करीब सात लाख रुपये नकदी और अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं.

आरोपी गिरफ्तार.
आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Feb 19, 2021, 4:47 AM IST

महराजगंज: किसानों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनके नाम पर सरकार को लाखों का चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. उनके पास से करीब सात लाख रुपये नकदी और अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं. इस मामले में महराजगंज पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. मुख्य अभियुक्त अभी फरार है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के शिकारपुर में पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर धान खरीद में बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया है. पकड़ा गया गिरोह किसानों के नाम पर फर्जी बैंक खाता खोल आढ़तियों का हजारों क्विंटल धान सरकारी क्रय केंद्रों पर बेचने का कार्य कर रहा था. इस छापेमारी में पुलिस ने भारी संख्या में पासबुक, चेकबुक, सिम कार्ड, 87 मुहरों के अलावा क्रय पंजिका की छाया प्रति, धान खरीद की रसीदें बरामद की हैं. खास बात यह है कि पासबुक पर जिन किसानों का नाम-पता है, उन्हें मालूम ही नहीं कि उनका फर्जी एकाउंट खोल उसके जरिए लेन-देन किया जा रहा है. गिरोह के सदस्य क्रय केंद्रों की मिलीभगत से किसानों से औने-पौने दाम पर बिचौलियों द्वारा खरीदे गए धान को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच मुनाफा कमा रहे थे.

एसपी ने की छापेमारी

एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि कोतवाली के इंस्पेक्टर परमाशंकर यादव, स्वाट टीम प्रभारी शशांक शेखर राय और साइबर सेल प्रभारी मनोज कुमार पन्त ने मुखबिर के जरिए मिली सूचना पर शिकारपुर तिराहे पर मां दुर्गा ट्रेडर्स एवं बिल्डिंग मैटेरियल नाम की दुकान पर छापेमारी की. यहां लोगों को पैसों का लालच देकर उनको किसान दिखाकर बैंकों में अकाउंट खुलवाकर और कूटरचित दस्तावेजों व डिजिटल सिग्नेचर, पेन्ड्राइव व आधार कार्ड की सहायता से भारी मात्रा में धन उगाही करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य भालेन्दु चतुर्वेदी को छह लाख 92 हजार पांच सौ रुपये नकद अवैध धन के साथ हिरासत में लिया. तलाशी में कमरे से अपराध में प्रयुक्त 243 जियो कम्पनी के सिम कार्ड के साथ सैकड़ों पासबुक, चेकबुक, धान क्रय पंजिका की छाया प्रति और धान खरीद की रसीदें बरामद हुईं.

सरगना लोगों को पैसों का लालच देकर करता था धन उगाही

पूछताछ में भालेन्दु ने बताया कि सरगना शम्भू कुमार गुप्ता लोगों को पैसौं का लालच देकर उनको किसान दिखाकर बैंकों में अकाउंट खुलवाकर फर्जी, कूटरचित दस्तावेजों, डिजिटल सिग्नेचर, पेन्ड्राइव और आधार कार्ड की सहायता से भारी मात्रा में धन उगाही करता है. वह शिकारपुर में मां दुर्गा ट्रेडर्स एवं बिल्डिंग मैटेरियल के नाम से उक्त फर्जीवाड़ा का अपराध करता है. भालेंदु की सूचना पर तीन अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें:विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, फेसबुक के जरिये किया अपराध

एसपी बोले, कार्रवाई की जाएगी

एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि जांच में जिसका भी नाम सामने आएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एक बिल्डिंग मैटेरियल के व्यवसायी वकील यादव ने बताया कि यहां कई महीनों से फरार मुख्य अभियुक्त शम्भु गुप्ता अपने साथियों के साथ यह काम कर रहा था. वकील यादव ने बताया कि हमने सुना है कि शम्भु ने जिले में 19 ऐसे अन्य सेंटर्स भी बनाए हैं, जो जांच का विषय हैं. क्योंकि शायद इसकी जानकारी पुलिस महकमे को नहीं है. पुलिस ने आज के इस खुलासे में जो कुछ पाया वह सब एक सेंटर का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details