उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

इस वैक्सिनेशन सेंटर पर लोगों की जगह जूते-चप्पल और ईंट कर रही वैक्सीन का इंतजार

By

Published : Jul 27, 2021, 1:00 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 1:30 PM IST

तीसरी लहर को लेकर सजग प्रदेश सरकार कोरोना महामारी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. कोरोना गाइडलाइन के साथ ही जनजागरुकता के संदेश भी देती रहती है. जिसका असर भी खूब देखा जा रहा है. लोग वैक्सीन लगवाने के लिए सुबह पांच बजे से ही कतार में खड़े दिखाई दे रहे हैं. भीड़ इतनी बढ़ गई है कि लोगों को घंटों कोविड सेंटर के बाहर इंतजार करना पड़ रहा है. मगर इस वैक्सीनेशन में एक ऐसा नजारा दिखा जिसने हैरान कर दिया. दरअसल महाराजगंज में एक महिला अस्पताल में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर लोग वैक्सीन के लिए जूता, चप्पल और ईंट रखकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

जूते-चप्पल और ईंट कर रही वैक्सीन का इंतजार
जूते-चप्पल और ईंट कर रही वैक्सीन का इंतजार

महाराजगंज: कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका में अब लोग वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन केंद्रों पर भारी संख्या में उमड़ रहे हैं. इस जानलेवा महामारी से बचने के लिए लोग सुबह से ही टीकाकरण केंद्रों पर लाइन में लगा रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा महाराजगंज के महिला अस्पताल पर बने वैक्सीनेशन सेंटर पर देखने को मिला. जहां लोग आकर सुबह से ही अपने जूते, चप्पल और ईंट को लाइन में लगाकर बैठे हुए हैं. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं, किस तरह लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर सुबह से ही आकर जूता चप्पल और ईंट लगाकर अपने नंबर का इंतजार कर रहे हैं.

जूते-चप्पल और ईंट कर रही वैक्सीन का इंतजार

बीते कुछ दिनों से जनपद में वैक्सीन की कमी के कारण लोग टीकाकरण केंद्रों से निराश होकर वापस लौट जा रहे हैं. टीके की कमी की वजह से अब लोग सुबह से ही लाइन में लग जाते हैं, साथ ही अपना टीकाकरण कराना सुनिश्चित कर लेना चाहते हैं. जल्दी के चक्कर में कहीं कहीं अफरा तफरी भी देखी जा रही है. वैक्सीन लगवाने के लिए कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- महराजगंज की सीमा मौर्या बनी आबकारी निरीक्षक, लोगों ने दी बधाई

वैक्सीनेशन कराने आए लोगों का कहना है कि टीकाकरण 10 बजे से शुरू होता है, लेकिन लोग सुबह 5 बजे से ही लाइन में लगे हैं. ताकि इस महामारी से बचने के लिए वैक्सीन लगवाई जा सके. वहीं सीएमओ का कहना है कि प्रतिदिन आठ से 10,000 लोगों को वैक्सीन लगायई जा रही है. उन्होंने कहा कि लोग अब जागरूक भी हो रहे हैं और भीड़ बढ़ने का एक यह भी कारण है.

Last Updated : Jul 27, 2021, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details