उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

निकाह पढ़ते समय अटकने लगा दूल्हा, हकीकत जान दंग रह गए लोग

By

Published : Jun 14, 2021, 6:08 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 8:37 AM IST

महराजगंज में निकाह के दौरान चौंकाने वाला मामला सामने आया. यहां निकाह के दौरान दूल्हा अटकने लगा, जिससे उसकी असलियत सामने आ गई. मौके पर पहुंची पुलिस दूल्हे को अपने साथ थाने ले आई.

उर्दू पढ़ने में अटकने लगा दूल्हा
उर्दू पढ़ने में अटकने लगा दूल्हा

महाराजगंज: जिले के कोल्हुई थाना (kolhui police station) क्षेत्र के एक गांव में निकाह के दौरान एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जब मौलवी द्वारा निकाह पढ़ाते वक्त उर्दू के कुछ शब्दों का उच्चारण सही से दूल्हा नहीं बोल पाया तो दूल्हे के ऊपर मौलवी को शक हुआ. इसके बाद दूल्हे से पूछताछ शुरू कर दी गई. पूछताछ में जो खुलासा हुआ, वह काफी चौंकाने वाला रहा.

दरअसल, दुल्हन के परिजनों ने जिस लड़के को अपनी कौम का समझकर शादी की बात पक्की की थी, वह दूसरे मजहब का निकला. दूल्हे के दूसरे मजहब का निकलने के बाद शादी के माहौल में हंगामा शुरू हो गया. शादी में इकट्ठा हुए मेहमानों ने दूसरे मजहब के दूल्हे की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद यह पूरा मामला पुलिस के पास पहुंच गया.

सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

कोल्हुई क्षेत्र की एक लड़की से सिद्धार्थनगर के एक युवक की सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. बातचीत के दौरान दोनों में प्यार हो गया. इसके बाद युवक युवती के घर भी आने-जाने लगा. यह सिलसिला दो साल तक चला. इसके बाद लड़की के परिजनों ने शादी के लिए रजामंदी दे दी. वहीं, दूल्हे ने लॉकडाउन का हवाला देकर शादी में कुछ लोगों को ही लाने की बात कही. तय तारीख पर रविवार को दूल्हे के साथ सिर्फ उसके दोस्त ही आए. परिवार का कोई सदस्य नहीं आया. उसके बाद निकाह शुरू हुआ. निकाह के वक्त दूल्हा उर्दू शब्द बोलने में अटकने लगा. इस पर मौलवी को शक हुआ.


पैनकार्ड से दूल्हे की असली पहचान का हुआ खुलासा

दो साल से लड़का-लड़की एक दूसरे से प्यार करते थे. लड़की के घर वाले भी शादी के लिए राजी हो गए, लेकिन लड़की के परिजन दूल्हे के घर नहीं गए थे, इसलिए वे सच्चाई से बेखबर थे. युवक ने दुल्हन के परिजनों को यह बताया था कि लॉकडाउन के कारण वह सीमित लोगों को बारात में लेकर आएगा, लेकिन सिर्फ अपने दोस्तों के साथ ही शादी करने पहुंचा था. दूल्हे से पूछताछ के बाद उसकी जांच-पड़ताल की गई तो दूल्हे के पर्स से उसका पैनकार्ड (pan card) मिला. पैनकार्ड पर फोटो युवक का ही था, लेकिन नाम दूसरे मजहब का था. सूचना मिलते ही कुल्हूई पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस दूल्हे और बारात में आए कुछ युवकों को पकड़कर थाने ले आई. हिरासत में लिए गए युवकों ने बताया कि वे दूल्हे के दोस्त हैं.


थाने में पंचायत के दौरान लड़का-लड़की हुए अलग

प्रभारी निरीक्षक दिलीप शुक्ला ने बताया कि मामला थाने में पहुंचते ही पंचायत हुई. पूछताछ में पता चला कि दूल्हे के परिजनों को इस शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं है. दूल्हे के घरवाले इस शादी से राजी भी नहीं थे. लड़की और उसकी मां को यह पता था कि लड़का दूसरे धर्म का है, लेकिन लड़की के पिता और चाचा को नहीं पता था. इसके कारण इन लोगों ने भी यह शादी करने से इनकार कर दिए. इसके बाद लड़का लड़की को अलग होना पड़ा.

पढ़ें:मुसलमान कुरान पढ़कर हो रहा है आतंकवादी- वसीम रिजवी

Last Updated : Jun 15, 2021, 8:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details