उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ में बुजुर्ग ने नाबालिग से की अश्लील हरकत, परिजनों ने कही ऐसी बात

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 8:18 AM IST

गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र के घरों में सफाई करने वाली नाबालिग ने एक बुजुर्ग पर अश्लील बातें करने और छेड़खानी (Molestation of Minor) का आरोप लगाया है. नाबालिग ने डायल 112 पर सूचना दी थी. इस मामले में नाबालिग के परिजनों ने किसी कार्रवाई से इनकार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार के रहने वाले एक बुजुर्ग (70) पर नाबालिग नौकरानी से छेड़खानी व अश्लील बातें करने का आरोप लगा है. नाबालिग का आरोप है कि बुजुर्ग ने उसके साथ गंदी हरकत की. इस बात की शिकायत नाबालिग ने डायल 112 के जरिए पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे 112 के पुलिसकर्मियों ने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी. इसके पुलिस ने बुजुर्ग को हिरासत में लेकर पूछताछ की. वहीं नाबालिग के परिजनों ने किसी कानूनी कार्रवाई करने से इनकार किया है.


लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार थाना के क्षेत्र बरावन कला में 76 वर्षीय बुजुर्ग अपने परिवार साथ रहता है. बुजुर्ग के घर में एक नाबालिग लड़की झाड़ू पोंछा करने आती है. नाबालिग ने डायल 112 में पुलिस को सूचना दी कि बुजुर्ग ने उसके साथ छेड़खानी व अशलील हरकतें कीं. सूचना पर पहुंची डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग व नाबालिग से पूछताछ कर स्थानीय पुलिस को जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों की पूछताछ के लिए बुजुर्ग को हिरासत में ले लिया. वहीं सूचना पर पहुंचे नाबालिग के परिजनों ने किसी कानूनी कारवाई करने से मना कर दिया है.



इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी ने बताया कि झाडू पोछा करने वाली नाबालिग ने मंगलवार को डायल 112 पर सूचना देते हुए आरोप लगाया है कि आरोपी बुजुर्ग उसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करते हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ करनी चाही तो नाबालिग के परिजनों ने कोई भी कारवाई करने से इनकार कर दिया है. अगर पीड़ित की ओर से शिकायत की जाती है तो जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details