उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

3 हजार के लिए स्वर्ण व्यवसायी की हत्या, आरोपी भागे नेपाल

By

Published : Nov 21, 2020, 10:05 PM IST

मात्र तीन हजार रुपये और चंद जेवर के लिए एक स्वर्ण व्यवसायी को उसके ही एक परिचित ने मौत के घाट उतार दिया. महराजगंज जिले के पुरंदरपुर क्षेत्र से बीते 15 नवम्बर से गायब स्वर्ण व्यवसायी की हत्या का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. शुक्रवार को जंगल में पुलिस को व्यवसायी की लाश मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया था.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

महाराजगंजः जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में फेरी लगाकर स्वर्ण आभूषण बेचने वाले एक कारोबारी को उसके ही परिचित ने हत्या कर दी. पहले फोन कर जेवर खरीदने की बात कह कर बुलाया और उसके बाद उसके मफलर से गला कसकर मौत के घाट उतार दिया और शव को जंगल में फेंक कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने वारदात में संलिप्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सुनसान इलाके में बुलाकर की हत्या
बताया जा रहा है कि बीते 15 नवंबर को पुरंदरपुर इलाके के छोटी इटहिया गांव के निवासी 35 वर्षीय उमेश वर्मा को उसके ही एक परिचित बबलू ने जेवर बेचने की बात कह कर बुलाया था. पुलिस की जांच में पता चला है कि स्वर्ण कारोबारी उमेश का बबलू के ऊपर पुराना 3,000 बकाया था, जिसे मृतक उमेश मांग रहा था. इसी से क्षुब्ध होकर आरोपी बबलू ने एक साजिश के तहत उमेश को रुपया देने और उसके जेवर खरीदने के नाम पर उसे सुनसान स्थान पर बुलाया और उसकी गला कसकर हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया.

जेवर और नकदी बरामद
20 नवंबर की शाम स्वर्ण कारोबारी उमेश की लाश मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर खूब हंगामा किया था. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. जांच में पता चला कि स्वर्णकार की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके परिचित बबलू ने की थी. मृतक के पास से लूटे गए लगभग एक लाख के जेवर पुलिस ने बरामद किया है. आरोपी बबलू ने बताया कि वह हत्या जानबूझकर नहीं किया.

बबलू ने अपने दो साथियों के साथ हत्या करने के बाद नेपाल भाग गया था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नेपाल और अन्य जगहों पर दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details