उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बिजली बिल हुआ आधा : अब बिजली दर 6 से घटकर 3 रुपये/यूनिट, फिक्स चार्ज 130 रुपये/एचपी से घटकर हुआ 65

By

Published : Jan 7, 2022, 3:30 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 4:18 PM IST

ऊर्जामंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 6 रुपये/ यूनिट से घटकर 3 रुपये/यूनिट, फिक्स चार्ज 130 रुपये/हॉर्स पावर से घटकर 65 रुपये/हॉर्स पावर कर दिया गया है.

बिजली बिल हुआ आधा : अब बिजली दर 6 रुपये से घटकर 3 रुपये/यूनिट,
बिजली बिल हुआ आधा : अब बिजली दर 6 रुपये से घटकर 3 रुपये/यूनिट,

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए बिजली का बिल आधा करने का एलान कर दिया है. इसके बाद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए बिजली का बिल आधा करने की घोषणा की.

ऊर्जामंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 6 रुपये/ यूनिट से घटकर 3 रुपये/यूनिट, फिक्स चार्ज 130 रुपये/हॉर्स पावर से घटकर 65 रुपये/हॉर्स पावर कर दिया गया है.

बिजली बिल हुआ आधा : अब बिजली दर 6 रुपये से घटकर 3 रुपये/यूनिट, फिक्स चार्ज 130 से घटकर हुआ 65 रुपये

गौरतलब है कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए किसानों की नाराजगी दूर करने के लिए बिजली का बिल आधा करने का एलान किया था.

यह भी पढ़ें :UP Assembly Election 2022 : सीएम योगी ने दी बड़ी राहत, हर महीने किसानों का बिजली बिल 50 प्रतिशत होगा माफ

चालू माह से ग्रामीण क्षेत्र में मीटर्ड, अनमीटर्ड, एनर्जी एफिशिएंट पंप और शहरी क्षेत्रों के मीटर्ड नलकूपों के इस्तेमाल पर बिजली बिल की दरें वर्तमान की तुलना में आधी हो जाएंगी.

अनुमान के मुताबिक बिजली बिल में छूट की इस नई व्यवस्था से उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड पर हर साल लगभग 1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने यूपीपीसीएल को अनुदान देने का फैसला किया है. सरकार से अनुदान मिलने के बाद बिजली की दरों में बदलाव होगा.

Last Updated : Jan 7, 2022, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details