उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

World Tourisum Day : दिसंबर अंत तक हेलीकॉप्टर सेवा से जुड़ेगा लखनऊ, नैमिष व अयोध्या धाम, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 1:05 PM IST

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग जल्द ही प्रदेश के धार्मिक और पर्यटन स्थलों की सैर हेलीकाॅप्टर के जरिए कराएगा. इसके तहत नैमिषारण्य धाम सीतापुर में दो हेक्टेयर में हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है. जबकि अयोध्या और लखनऊ में हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड बनाने का काम अंतिम चरण में है. World Tourisum Day

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पर्यटन की संभावना बीते पांच वर्षों में काफी तेजी से बढ़ी है. इसी को देखते हुए पर्यटन विभाग प्रदेश में पर्यटन की सुविधाओं और विदेशी व देशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह की योजनाएं लगातार शुरू करने जुटा हुआ है. विश्व पर्यटन दिवस के उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग पर्यटकों के लिए एक विशेष सौगात देने जा रहा है. आगरा में शुरू हुए हेलीकॉप्टर सेवा को अब विस्तारित कर कर वह अवध क्षेत्र में भी शुरू कर रहा है. पहले जहां यह सेवा केवल लखनऊ में शुरू होना था. अब इसे बढ़ाकर अयोध्या और सीतापुर को भी इसमें जोड़ लिया गया है. जहां लखनऊ और अयोध्या में हेलीकॉप्टर सेवा के लिए हेलीपैड बनाने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. वहीं सीतापुर के नैमिषारण्य में हेलीपैड बनाने के लिए दो हेक्टेयर जमीन भी तलाश ली गई है.

उत्तर प्रदेश में पर्यटन.


पर्यटन विभाग इस साल नवंबर-दिसंबर तक इस योजना को पूरा कर लेगा. इस योजना के पूरा होने के बाद लखनऊ अयोध्या और नैमिषारण्य धाम को हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ दिया जाएगा. लखनऊ में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के सामने हेलीपैड से इसको जोड़ा जाएगा. साथ ही अयोध्या को भी हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ा जाएगा. श्रद्धालु व पर्यटक लखनऊ से हेलीकॉप्टर बुक कराकर अयोध्या और नैमिषारण्य का दर्शन कर सकेंगे. लखनऊ में आवास विकास की करीब आधा हेक्टेयर जमीन पर हेलीपैड बनाया गया है.
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग राजधानी सहित प्रदेश के विभिन्न जिले जहां पर पर्यटन की संभावना अधिक है. वहां पर एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई परियोजनाएं तैयार कर है. इसमें ज्वाय राइड के तहत हेलीकॉप्टर सेवा और हॉट एयर बलून सेवा शामिल है. इन योजनाओं को पीपीपी मोड पर चलाया जाएगा. जिसके लिए शासन से अनुमति भी मिल चुकी है.

उत्तर प्रदेश में पर्यटन .

हॉट एयर बैलून से देख सकेंगे लखनऊ का नजारा :प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम के अनुसार राजधानी लखनऊ में हॉट एयर बैलून राइड की भी शुरुआत होनी थी. इसके लिए एलडीए कार्ययोजना बना रहा है. अभी हाल में ही वाराणसी में इस योजना को शुरू करने के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण के साथ पर्यटन विभाग ने एमओयू भी साइन किया है. लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क से सेवा शुरू की जाएगी. जिसके तहत पर्यटक न केवल जनेश्वर पार्क का विहंगम दृश्य देख सकेंगे. इसके अलावा गोमती नदी और आसपास का अद्भाुत नजारा भी देख सकेंगे.

उत्तर प्रदेश में पर्यटन.
2019 पर्यटन के हिसाब से सबसे बेहतर रहा :प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के पर्यटक स्थलों में सबसे ज्यादा 2019 में पर्यटक आए थे. 2019 से ज्यादा घरेलू और विदेशी पर्यटक प्रदेश में कभी नहीं आए. देश के विभिन्न शहरों से 53.58 करोड़ लोग उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में आए थे. वहीं 47 लाख 45 हजार विदेशी पर्यटक भी उत्तर प्रदेश का भ्रमण किया था. वर्ष 2019 में 16 लाख 80 हजार विदेशी पर्यटक की केवल आगरा शहर घूमने के लिए आए थे जो अब तक रिकॉर्ड बना हुआ है.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में टेंट सिटी, वॉटर स्पोर्ट्स व हॉट एयर बैलून एक्टिविटी से बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या : जयवीर सिंह

Tourism Policy of UP : पर्यटन स्थलों तक कनेक्टिविटी के हो रहे इंतजाम, ऑल वेदर सड़कें भी बनेंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details