उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Awadh Bar Election Voting : 93 प्रतिशत से ज्यादा सदस्यों ने मताधिकार का किया प्रयोग, आज होगी मतों की गणना

By

Published : Jan 31, 2023, 11:01 PM IST

हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में अवध बार एसोसिएशन (Awadh Bar Election Voting) के विभिन्न पदों पर मंगलवार को मतदान हुआ. इस बार चुनाव में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का प्रयोग भी किया गया.

ो

लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अवध बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर मंगलवार को मतदान सम्पन्न हो गया. इस बार के चुनाव में 93.6 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ. बुधवार को सुबह दस बजे से मतों की गणना का कार्य प्रारंभ हो जाएगा.


चुनाव अधिकारी कुलदीप पति त्रिपाठी ने बताया कि कुल 3500 अधिवक्ता सदस्यों में से 3276 ने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में खासा उत्साह रहा. बीच-बीच में लाउडस्पीकर से उत्साही समर्थकों को चेतावनी भी दी जाती रही, वहीं मतदान स्थल में प्रवेश के लिए बनाए गए छह प्रवेश द्वारों में से महिला व वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए अलग प्रवेश द्वार का भी इंतजाम रहा. प्रत्येक प्रवेश द्वार पर मतदान के लिए आए वकीलों की फ़ोटो ली गई तथा मतदाता पर्ची में दिए बार कोड को स्कैन करने के उपरांत ही प्रवेश करने दिया जा रहा था. बार के चुनाव में इस बार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का प्रयोग भी किया गया है. यह कदम फर्जी मतदान को रोकने के लिए उठाया गया है.

चुनाव अधिकारी ने बताया कि 'इस बार के चुनाव में विभिन्न पदों पर कुल 123 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिसमें अध्यक्ष पद पर सात प्रत्याशी, जबकि महासचिव पद के लिए नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 11, उपाध्यक्ष मध्य के दो पदों पर 14 व कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर छह प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इसी प्रकार संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष के पदों के लिए क्रमशः 29 व सात उम्मीदवार मैदान में हैं. वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए 22 व कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए 18 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव अधिकारी ने शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी को धन्यवाद भी ज्ञापित किया है.

यह भी पढ़ें : Lucknow University : लविवि में 7 फरवरी तक भरे जाएंगे पीएचडी के आवेदन फॉर्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details