लखनऊः तीन दिवसीय दौरे को लेकर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक व मेयर संयुक्ता भाटिया ने उनका स्वागत किया.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के सम्मान में लखनऊ के राजभवन में रात्रिभोज
19:32 April 14
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के सम्मान में लखनऊ के राजभवन में रात्रिभोज
लखनऊ के राजभवन में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की तरफ से किया गया. रात्रि भोज में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के सभी सहयोगी उपस्थित हुए. सभी ने उपराष्ट्रपति के साथ रात्रिभोज किया. इस अवसर पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक सहित मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगियों के साथ ग्रुप फोटो सेशन भी कराया गया.
जानकारी के अनुसार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की तरफ से रात्रि भोज में तमाम तरह के व्यंजन परोसे गए. राजभवन में आयोजित रात्रि भोज के दौरान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों का परिचय कराया गया. इस दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा मौजूद रहे.
इससे पूर्व उप-राष्ट्रपति की विवाह की 52वीं वर्षगांठ की शुभ अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित किया गया तथा राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा प्रदेश मंत्रिमण्डल के समस्त सदस्यों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. समारोह में मुख्यमंत्री ने प्रदेश मंत्रिमण्डल की तरफ से काशी विश्वनाथ कारिडोर का मॉडल स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप