उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Vegetable prices in UP: प्याज हुआ सस्ता, लहसुन हुआ महंगा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 8:41 AM IST

यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable prices in UP) में रोज उतार चढ़ाव हो रहा है. प्याज के दाम कम होने से लोगों को राहत मिली है. वहीं अदरक के दाम बढ़ने की आशंका है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable prices in UP) पहले की तुलना में कुछ कम हो गए गए है. फिर भी रसोई का बजट नहीं संभल रहा है. त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन आम लोगों को खाने-पीने की चीजों की महंगाई से राहत मिलती नहीं दिख रही है. अभी पिछले कुछ दिनों से परेशान कर रहे प्याज ने राहत देना शुरू ही किया था कि नई मुसीबत सामने आ गई है. प्याज़ के कम होते भाव के बीच लहसुन के भाव बढ़ने की उम्मीद है.

लहसुन का इस्तेमाल लगभग हर भारतीय घरों की रसोई में होता है. ऐसे में लहसुन के भाव (Vegetable prices in Lucknow) बढ़ने से हर किसी के लिए रसोई के बजट को संभालना मुश्किल हो रहा है. मौजूदा समय में खुदरा बाजार में प्याज 100-110 रुपये किलो के भाव में मिल जा रहा है. बताया जा रहा है कि नवम्बर के आखिर महीने के दौरान लहसुन के भाव और भी तेजी से बढ़ सकते हैं. लहसुन के भाव डबल हो जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है.


लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर)
टमाटर - 30 रुपये किलो
घुइयां - 30 रुपये किलो
पालक - 30 रुपये किलो
गाजर - 40 रुपये किलो
आलू - 20 रुपये किलो
लहसुन - 220 रुपये किलो
नींबू - 80 रुपये किलो
भिंडी - 25 रुपये किलो
तोरई - 40 रुपये किलो
कद्दू - 20 रुपये किलो
लौकी - 20 रुपये किलो
सेम - 40 रुपये किलो
परवल - 60 रुपये किलो
करेला - 30 रुपये किलो
हरी धनिया - 50 रुपये किलो
हरी मिर्च - 70 रुपये किलो
अदरक - 140 रुपये किलो
फूल गोभी - 20 रुपये/प्रति पीस
प्याज- 60 रुपये किलो

दुबग्गा सब्जी मण्डी अध्यक्ष परवेज हुसैन बताते है कि नवम्बर महीने के आखिर के दौरान लहसुन के भाव 150 रुपये थोक किलो तक पहुंच सकते हैं. इसका मतलब हुआ कि आने वाले दिनों में आपको लहसुन अभी की तुलना में डबल पड़ने वाला है. जिस लहसुन के लिए अभी आप बाजार में 200 रुपये किलो का भाव चुका रहे हैं, आने वाले दिनों में उसी लहसुन के लिए आपको 250 से 300 रुपये प्रति किलो फुटकर के हिसाब से भुगतान करना पड़ सकता है. हालांकि राहत की बात बस इतनी है कि सीजन में ज़्यादातर सब्जियों के दामों में मामूली कमी आई है. (UP Vegetable prices Update 11 November 2023)

ये भी पढ़ें- Shani Dev : 7 महीने तक कुंभ राशि में मार्गी रहेंगे न्याय के देवता शनिदेव, जानिए अपनी राशि का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details