लखनऊ: यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable prices in UP) पहले की तुलना में कुछ कम हो गए गए है. फिर भी रसोई का बजट नहीं संभल रहा है. त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन आम लोगों को खाने-पीने की चीजों की महंगाई से राहत मिलती नहीं दिख रही है. अभी पिछले कुछ दिनों से परेशान कर रहे प्याज ने राहत देना शुरू ही किया था कि नई मुसीबत सामने आ गई है. प्याज़ के कम होते भाव के बीच लहसुन के भाव बढ़ने की उम्मीद है.
लहसुन का इस्तेमाल लगभग हर भारतीय घरों की रसोई में होता है. ऐसे में लहसुन के भाव (Vegetable prices in Lucknow) बढ़ने से हर किसी के लिए रसोई के बजट को संभालना मुश्किल हो रहा है. मौजूदा समय में खुदरा बाजार में प्याज 100-110 रुपये किलो के भाव में मिल जा रहा है. बताया जा रहा है कि नवम्बर के आखिर महीने के दौरान लहसुन के भाव और भी तेजी से बढ़ सकते हैं. लहसुन के भाव डबल हो जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर)
टमाटर - 30 रुपये किलो
घुइयां - 30 रुपये किलो
पालक - 30 रुपये किलो
गाजर - 40 रुपये किलो
आलू - 20 रुपये किलो
लहसुन - 220 रुपये किलो
नींबू - 80 रुपये किलो
भिंडी - 25 रुपये किलो
तोरई - 40 रुपये किलो
कद्दू - 20 रुपये किलो
लौकी - 20 रुपये किलो
सेम - 40 रुपये किलो
परवल - 60 रुपये किलो
करेला - 30 रुपये किलो
हरी धनिया - 50 रुपये किलो
हरी मिर्च - 70 रुपये किलो
अदरक - 140 रुपये किलो
फूल गोभी - 20 रुपये/प्रति पीस
प्याज- 60 रुपये किलो