उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Vegetable price in UP: शिमला मिर्च-टमाटर, कद्दू और मटर के दाम हुए कम, देखें पूरी रेट लिस्ट

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 6:54 AM IST

यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) कम होने से लोगों को काफी राहत मिली है. शुक्रवार को शिमला मिर्च-टमाटर, कद्दू और मटर के दाम कम होते दिखे. कई सब्जियों के दाम पिछले कुछ दिनों के मुकाबले आधे हो गये हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) पिछले दिनों के मुकाबले कम हो गये हैं. मंडी में सब्जियों की आवक बढ़ने से दाम में गिरावट आना शुरू हो गई है. इनमें कद्दू, टमाटर, मटर सहित अन्य सब्जियां शामिल हैं. कई सब्जियों के दाम घटकर आधे रह गए हैं. करेले, लौकी और लहसुन दामों में कमी नहीं आई है. कारोबारियों के अनुसार मंडी में आवक अच्छी है. इस कारण सब्जियों के दाम लगातार कम हो रहे हैं. उत्पादन अच्छा होने के कारण थोक मंडी में कई सब्जी पिछले दिनों के मुकाबले आधे दाम में बिक रही हैं. इनमें बन्द गोभी, कद्दू, टमाटर, गोभी, हरे पत्ते वाली सब्जियां शामिल हैं.

दुबग्गा थोक सब्जी मंडी के आढ़ती शाहनवाज हुसैन बताते हैं कि पहले शिमला मिर्च 60 रुपये किलो बिक (Vegetable price in Lucknow) रहा था. अब इसके दाम गिरकर 30-40 रुपये हो गये हैं. वहीं पहले 60 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर 20 रुपये किलो के भाव से बिक रहा है. कद्दू पहले 25 रुपये किलो बिक रहा था, लेकिन अब 10-12 रुपये किलो आसानी से मिल रहा है. वहीं फूलगोभी के दाम 25 रुपये से घटकर 10 रुपये प्रति पीस तक पहुंच गये हैं. वहीं पत्ता गोभी पहले 15 रुपये प्रति किलो मिल रहा था. यह आजकल 5 रुपये प्रति किलो मिल जा रही है. 50 रुपये किलो बिकने वाली हरी मटर 20 रुपये किलो मिलने लगी है. हरी धनिया, आलू और खीरे की कीमतें भी पिछले दिनों के मुकाबले आधी हो गयी हैं.

लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक):मटर- 15 रुपये किलो, करेला- 20 रुपये किलो, पालक- 15 रुपये किलो, खीरा- 15 रुपये किलो, भिंडी- 30 रुपये किलो, गाजर- 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च- 20 रुपये किलो, आलू (नया)- 10 रुपये किलो, गोभी- 10 रुपये प्रति पीस, टमाटर- 15 रुपये किलो, हरी मिर्च- 30 रुपये किलो, प्याज- 30 रुपये किलो, लहसुन- 220 रुपये किलो, बैंगन (भांटा)- 20 रुपये किलो, पत्तागोभी- 5 रुपये किलो , सेम- 10 रुपये किलो, कद्दू- 8 रुपये किलो, लौकी- 10 रुपये किलो, परवल- 30 रुपये किलो और नीबू- 50 रुपये किलो, तरोई- 35 रुपये किलो बिक रही है. (UP Vegetable Price Update 22 Dec 2023)

ये भी पढ़ें- केजीएमयू में इलाज के अभाव में मरीज की मौत, 13 घंटे तक एक विभाग से दूसरे विभाग भेजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details