उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी में अभी मौसम रहेगा शुष्क, जानें आज के मौसम का हाल

By

Published : Oct 31, 2022, 9:24 AM IST

उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. सुबह और रात के समय हल्की ठंड होने के साथ दिन में तेज धूप निकल रही है, जिससे मौसम सामान्य है. आने वाले 5 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान लगभग सामान्य रहेंगे.

Etv Bharat
यूपी में अभी मौसम रहेगा शुष्क

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्वी जगह पश्चिमी इलाकों में उत्तरी पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. मौसम शुष्क बना हुआ है. सुबह और रात के समय तापमान में थोड़ी गिरावट होने के बाद दिन में धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आएगा.

मौसम विभाग के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालय के आसपास सक्रिय हो रहा है. इसका असर पहाड़ी क्षेत्रों पर भी पड़ेगा. इससे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है. बर्फबारी होने के बाद मैदानी क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चलने और न्यूनतम अधिकतम तापमान में कमी होने की संभावना है.

प्रमुख शहरों का तापमान

लखनऊ

राजधानी लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम में आद्रता अधिकतम 92 और न्यूनतम 50% रिकॉर्ड की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को लखनऊ में सामान्यत मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

इसे भी पढ़े-UP GOLD SILVER PRICE: सोने चांदी के दाम बढ़े या लगा ब्रेक, चेक करें आज का रेट

गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा ताज
आगरा में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

यह भी पढे़-UP Vegetable Price: सब्जियों के दाम बढ़े, जानें क्या है आज का भाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details