उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुलायम सिंह की हालत नाजुक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मेदांता पहुंचकर जाना हाल, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 7, 2022, 7:12 PM IST

मुलायम सिंह की हालत नाजुक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गजों ने मेदांता पहुंचकर जाना हाल...सीएम योगी से टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने की शिष्टाचार भेंट, निवेश पर हुई चर्चा...ज्ञानवापी केस: कार्बन डेटिंग की जांच वाली याचिका पर सुनवाई टली...देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

  • मुलायम सिंह की हालत नाजुक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गजों ने मेदांता पहुंचकर जाना हाल

लखनऊ: सपा संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुग्राम के मेदांता पहुंचकर मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य का हाल जाना. राजनाथ सिंह ने अखिलेश यादव से मिलकर हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है.

  • सीएम योगी से टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने की शिष्टाचार भेंट, निवेश पर हुई चर्चा

सीएम योगी आदित्यनाथ से टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन (Tata Group Chairman Natarajan Chandrasekaran) ने शुक्रवार को शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान दोनों को बीच निवेश से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

  • ज्ञानवापी केस: कार्बन डेटिंग की जांच वाली याचिका पर सुनवाई टली, 11 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद श्रृंगार गौरी केस में शिवलिंग की कार्बन डेटिंग (carbon dating of shivling) से जुड़ी याचिका पर सुनवाई टल गई. कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 11 अक्टूबर की तारीख नियत की है.

  • लखीमपुर खीरी उपचुनाव: बीजेपी और सपा ने शुरू की किलेबंदी

लखीमपुर खीरी जनपद की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. आगामी चुनाव के लिए बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने तैयारियां तेज कर दीं हैं.

  • श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में शुक्रवार को टली सुनवाई, 9 नवंबर को अगली तारीख

श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा की याचिका पर आज शुक्रवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन न्यायालय में बार एसोसिएशन का मतदान होने के कारण आज सुनवाई टल गई.

  • लापता डॉगी की तलाश में लंदन से मेरठ पहुंची मालकिन, खोजने वाले को 15 हजार का इनाम

मेरठ से एक डॉगी के लापता होने की अजीबो गरीब घटना सामने आई है. जहां रहस्यमयी परिस्थिति में गायब हुए डॉगी की तलाश में उसके मालिक ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. यहां तक डॉगी की तलाश में उसकी मालकिन बकायदा छुट्टी लेकर लंदन से मेरठ आ पहुंची है.

  • कर्नाटक : ओला, उबर और रैपिडो को तीन दिन में ऑटो सेवा बंद करने के निर्देश

कर्नाटक में उबर, ओला और रैपिडो को झटका लगा है. सरकार ने इनसे बेंगलुरु में तीन दिन में ऑटो सेवा बंद करने को कहा है. दरअसल ज्यादा शुल्क वसूले जाने की शिकायतें आने के बाद ये कदम उठाया गया है.

  • चुनाव निशान को लेकर EC से मिला शिंदे गुट, ठाकरे गुट को कल तक देना होगा जवाब

शिवसेना के दोनों गुटों के बीच पार्टी के चुनाव चिह्न 'तीर धनुष' पर दावेदारी की कोशिश तेज होती दिख रही है. इसी कड़ी में शिंदे गुट शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से मिला है. ईसी ने ठाकरे गुट से कल दोपहर तक जवाब मांगा है.

  • देश की सभी पंचायतों में पैक्स की स्थापना की जाएगी, पूर्वोत्तर को भी होगा फायदा : शाह

देश की सभी पंचायतों में अगले पांच सालों में प्राथमिक कृषि ऋण समितियां स्थापित की जाएंगी. इससे डेयरी उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा. उक्त बातें केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गंगटोक में कही.

  • Nobel Peace Prize 2022 : बेलारूस के मानवाधिकार अधिवक्ता एलेस बियालियात्स्की को मिला नोबेल शांति पुरस्कार

नोबेल शांति पुरस्कार 2022 की घोषणा कर दी गई है (Nobel Peace Prize 2022). इस बार का नोबेल शांति पुरस्कार बेलारूस के मानवाधिकार अधिवक्ता एलेस बियालियात्स्की और रूसी मानवाधिकार संगठन मेमोरियल और यूक्रेन के मानवाधिकार संगठन सेंटर फॉर सिविल लिबर्टीज को दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details