उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

PM मोदी ने कुशीनगर एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, साथ ही पढ़ें एक नजर में पढ़िए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 20, 2021, 1:18 PM IST

बुद्ध का धम्म-चक्र भारत के तिरंगे पर विराजमान होकर हमें गति दे रहा : पीएम मोदी...लखीमपुर हिंसा की रिपोर्ट में देरी पर यूपी सरकार को फटकार...Kushinagar Airport Inauguration : उद्घाटन समारोह में बोले PM मोदी- दशकों की आशाओं का परिणाम...एक नजर में पढ़िए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

बुद्ध का धम्म-चक्र भारत के तिरंगे पर विराजमान होकर हमें गति दे रहा : पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 'अभिधम्म दिवस' (Abhidhamma Day) के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने बौद्ध भिक्षुओं को 'चिवर' भेंट किया. कार्यक्रम में 12 देशों के राजनयिक शामिल हुए. इस दौरान पीएम ने कहा कि बुद्ध का धम्म-चक्र भारत के तिरंगे पर विराजमान होकर हमें गति दे रहा है.
लखीमपुर हिंसा की रिपोर्ट में देरी पर यूपी सरकार को फटकार
Lakhimpur Violence Case: यूपी सरकार की तरफ से हरीश साल्वे ने कहा कि हमने प्रगति रिपोर्ट दाखिल की है. आप मामले की सुनवाई शुक्रवार तक टाल दीजिए. हालांकि, कोर्ट ने सुनवाई टालने से इनकार कर दिया और कहा, ये उचित नहीं होगा.
Kushinagar Airport Inauguration : उद्घाटन समारोह में बोले PM मोदी- दशकों की आशाओं का परिणाम
कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी (PM Modi) सुबह कुशीनगर पहुंचे. उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने सभी का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि कुशीनगर का विकास, यूपी सरकार और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है. प्रधानमंत्री कुशीनगर महापरिनिर्वाण मंदिर में ‘अभिधम्म दिवस’ पर आयोजित एक समारोह में भी भाग लेंगे.
UP में बारिश से तबाही: घंटों तक पेड़ पर बैठे रहे लोग, वीडियो वायरल होने के बाद रेस्क्यू को पहुंचा हेलीकॉप्टर
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते तबाही का मंजर है. नदियों के किनारे बसे गांव में बाढ़ आ गई है. इसके चलते ग्रामीणों ने अपने घर खाली कर दिए हैं. पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में हालात बद से बद्तर हैं. फिलहाल रेस्क्यू जारी है.
26 नवंबर से शुरू होगी दिल्ली-कुशीनगर फ्लाइट : ज्योतिरादित्य सिंधिया
दिल्ली और कुशीनगर के बीच की डायरेक्ट फ्लाइट 26 नवंबर से शुरू होगी. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी जानकारी दी.
उत्तराखंड से राहत भरी खबर, चारधाम यात्रा हुई शुरू
उत्तराखंड में आज मौसम सामान्य होने के बाद पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर चारधाम यात्रा को सुचारू कर दिया है.
जानिए कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का इतिहास, क्यों है खास ...
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) बौद्ध तीर्थस्थलों को दुनियाभर से जोड़ने की कोशिश के तहत यूपी में बनाए गए कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kushinagar International Airport) का आज उद्घाटन किया. रोजगार के क्षेत्र में पिछड़े इस जिले के लोगों को पर्यटन से कारोबार की बड़ी उम्मीद है. आइये जानते हैं कैसा रहा है कुशीनगर एयरपोर्ट का इतिहास...
UP में कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रियंका के सलाहकार हरेंद्र मलिक के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक ने छोड़ी कांग्रेस
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है. प्रियंका गांधी के सलाहकार हरेंद्र मलिक और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक ने इस्तीफा दे दिया है. पश्चिमी यूपी में पिता पुत्र की गिनती ताकतवर नेताओं में होती है.
उत्तराखंड में आफत की बारिश, अब तक 46 की मौत, जायजा लेने आज देहरादून जाएंगे अमित शाह
उत्तराखंड में भारी बारिश और बाढ़ के कारण अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने हल्द्वानी के क्षतिग्रस्त गोला पुल का निरीक्षण किया. सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है.
बच्चों की कोरोना से सुरक्षा के लिए पहले आएगी को-वैक्सीन!
देश में बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन की मंजूरी मिल गई है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने मानकों पर खरा उतरने पर दो स्वदेशी वैक्सीन को हरी झंडी दी है. इनकी आपूर्ति के लिए केंद्र सरकार और कंपनी के बीच मंथन चल रहा है. वहीं यूपी की बात करें, तो यहां के अफसर पहले को-वैक्सीन आपूर्ति की बात कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details