उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Republic Day 2023: यूपी की झांकी ने लूटी महफिल, अयोध्या की झलक ने मोहा मन

By

Published : Jan 26, 2023, 12:26 PM IST

Updated : Jan 26, 2023, 12:35 PM IST

Etv Bharat

Republic Day 2023: दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान यूपी की झांकी में अयोध्या के दीपोत्सव की झलक दिखायी गयी. (Uttar Pradesh's tableau showcases Ayodhya Deepotsava)

Republic Day 2023:26 जनवरी को भारत में 74वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर झंडा फहराया. दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य अतिथि मिस्र के राष्ट्रपति अल सिसी भी मौजूद थे. लेफ्टिनेंट जेनरल धीरज ने परेड का नेतृत्व किया. इस दौरान भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. इसमें DRDO, इंडियन कोस्ट गार्ड के साथ उत्तर प्रदेश की झांकी (Uttar Pradesh's tableau showcases Ayodhya Deepotsava) भी देखने को मिली.

यूपी की झांकी में अयोध्या दीपोत्सव की झलक

यूपी की झांकी में दीपोत्सव का नजारा: परेड (Republic Day Parade) के बाद निकलने वाली यूपी की झांसी की झलक सबसे अलग नजर आई. इसमें रामनगरी अयोध्या में सरयू किनारे होने वाले दीपोत्सव के उल्लास को प्रमुखता से दर्शाया गया है. झांकी में गुरु ऋषि वशिष्ठ की एक विशाल प्रतिमा अगले हिस्से में रखी जाएगी. अज्ञानता को खत्म कर ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाने के लिए एक बड़ी आकृति का दीपक भी प्रतीक के तौर पर होगा यह दूसरा मौका है जब यूपी झांकी की थीम में अयोध्या को शामिल किया गया है. परेड में नजर आने वाली झांकियों के लिए यूपी ने अंतिम दौर में जगह बनाई थी.

गणतंत्र दिवस की परेड में यूपी की झांकी

अयोध्या की थीम पर 2021 में थी यूपी की झांकी: 2021 में भी यूपी की झांकी में अयोध्या के राम मंदिर की झलकियां देखने को मिली थीं.साथ ही अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत,मूल्यों और सुंदरता को दिखाया गया था. जबकि पहले भाग में महर्षि वाल्मिकी को रामायण की रचना करते दिखाया गया. इसके बाद 2022 में राज्य की झांकी ओडीओपी और काशी विश्वनाथ धाम विषय पर थी. जिसने समां बांध दिया था. इसमें बाबा विश्वनाथ धाम और बनारस के घाट पर की संस्कृति दिखाई दी थी.

साल 2022 में दीपोत्सव से बना था रिकॉर्ड: बीते 6 वर्षों से लगातार अयोध्या में भव्य दीपोत्सव किया जा रहा है. बीते साल 2022 में भी यहां के सरयू तट पर 15 लाख से ज्यादा मिट्टी के दिए जलकार विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इस आयोजन को गिनीज बुक आफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में भी जगह मिली थी, जिसके बाद इस थीम ने प्रतिस्पर्धा में जगह बनाई है.

ये भी पढ़ें- Gorakhpur News: 70 साल के ससुर ने अपनी 28 साल की बहू से की शादी

Last Updated :Jan 26, 2023, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details