उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Uttar Pradesh Legislative Council Election : पांच एमएलसी सीट के लिए 39 जिलों में मतदान आज, इन नामों की है चर्चा

By

Published : Jan 30, 2023, 7:50 AM IST

उत्तर प्रदेश विधान परिषद (Uttar Pradesh Legislative Council Election) की पांच सीटों के लिए सोमवार को 39 जिलों में मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान कराने की तैयारियां पूरी होने का दावा किया है. मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगा.

c
c

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 3 खंड स्नातक एवं 2 खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव के लिए सोमवार को प्रदेश के 39 जिलों में मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. मतदान की सभी तैयारियां पूरी होने का दावा राज्य निर्वाचन आयोग ने किया है. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि तीन स्नातक सीट व दो शिक्षक सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जिसके लिए आज सोमवार को मतदान होगा. मतदान सुबह 8:00 बजे से शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक किया जा सकेगा. प्रदेश के 39 जिले जिनमें प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर कानपुर नगर कानपुर देहात उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, सम्भल, बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, सन्त कबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी तथा अम्बेडकरनगर में मतदान होगा.


भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से मण्डलायुक्त, बरेली, झांसी, गोरखपुर एवं कानपुर उक्त निर्वाचन हेतु रिटर्निंग ऑफिसर तथा उक्त मंडल के अपर आयुक्त, प्रशासन के अतिरिक्त 39 जनपदों के जिलाधिकारी, सहायक रिटर्निंग आफिसर मतदान की प्रक्रिया पूरी कराएंगे. तीन खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 6.32 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 3.93 लाख पुरुष एवं 2.39 लाख महिला मतदाता हैं. तीन खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 826 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. दो खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों कुल 53.92 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें 35.05 हजार पुरुष एवं 18.87 हजार महिला मतदाता हैं. दो खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 238 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. तीन खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 44 प्रत्याशी तथा दो खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 19 प्रत्याशी मैदान में हैं.


मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में एक-एक प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं. उक्त के अतिरिक्त 594 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 234 जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं. सभी मतदेय स्थलों पर शत-प्रतिशत (100%) माइक्रो ऑब्जर्वर एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है. चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 458 भारी वाहन, 1321 हल्के वाहन तथा 4,941 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं. निर्वाचन में मतदाताओं द्वारा अपने मत का प्रयोग पीठासीन अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए बैगनी रंग के पेन से किया जाएगा.

गोरखपुर में 24, प्रयागराज सीट पर 10 प्रत्याशी : गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से 24 प्रत्य़ाशी मैदान में हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी ने निवर्तमान विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह पर ही दांव लगाया है. समाजवादी पार्टी ने करुणाकांत मौर्य को मैदान में उतारा है. इस चुनाव के लिहाज से सबसे बड़े चुनावी क्षेत्र में लगभग 321 बूथों पर कुल दो लाख पचास हजार 846 मतदाता वोट करेंगे. इनमें से 1.65 लाख से अधिक पुरुष व 85 हजार से अधिक महिलाएं सीएम योगी के नाम और विकास पर अपना वोट देकर भाजपा प्रत्याशी की जीत पर मुहर लगाएंगे. प्रयागराज-झांसी सीट से लगभग 33 हजार से अधिक मतदाता हैं. यहां से 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. कानपुर शिक्षक एमएलसी सीट पर भाजपा ने पहली बार प्रत्याशी उतारा है. कानपुर शिक्षक व स्नातक सीट पर लगभग 2.30 लाख मतदाता वोट देंगे. स्नातक के लिए यहां भी 252 बूथों पर वोट डाले जाएंगे. यहां भी प्रत्य़ाशी योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यों के बलबूते कमल खिलाने की अपील कर रहे हैं. गोरखपुर-फैजाबाद, कानपुर खंड, बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, प्रयागराज-झांसी तथा कानपुर खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होंगे. गोरखपुर-फैजाबाद से भाजपा ने देवेंद्र प्रताप सिंह, बरेली-मुरादाबाद से जयपाल सिंह, कानपुर-उन्नाव स्नातक क्षेत्र से अरुण पाठक, कानपुर-उन्नाव खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से वेणु भदौरिया व प्रयागराज-झांसी से बाबूलाल तिवारी को मैदान में उतारा है. पूरे चुनाव में लगभग 39 जिलों में मतदान होंगे.

यह भी पढ़ें : U19W T20 World Cup 2023 : जानिए अर्चना देवी की मां की कहानी, पति और बेटे की मौत के बाद बनाया क्रिकेटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details