उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उत्तर प्रदेश ने 47 हजार किमी नहरों की सिल्ट सफाई कर रचा इतिहास

By

Published : Mar 16, 2021, 1:08 AM IST

प्रदेश सरकार इस समय नहरों की सिल्ट सफाई अभियान चला रही है. इसी क्रम में जल शक्ति विभाग ने 47 हजार किलोमीटर नहरों की सफाई कर इतिहास रचा है. इस सिल्ट सफाई अभियान की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है.

जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह
जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार इस समय नहरों की सिल्ट सफाई अभियान चला रही है. प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने बताया कि पहली बार नहरों की सिल्ट सफाई के लिए अभियान चलाया गया है. सफाई के बाद हर नहर पर बोर्ड लगाया गया है, जिसमें जूनियर इंजीनियर और ठेकेदार के कांटेक्ट नंबर के साथ धनराशि अंकित की गई है. इससे नहरों की सिल्ट सफाई की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर जनता नजर रख सकेगी.

नहरों की सिल्ट सफाई.

सिल्ट सफाई की हो रही वीडियोग्राफी
डॉक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार ड्रोन कैमरे के माध्यम से नहरों की होने वाली सिल्ट सफाई की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई जा रही है. सफाई के पहले नहरों की क्या स्थिति थी और सफाई के बाद नहरों की क्या स्थिति है. इसको रिकॉर्ड किया जा रहा है. जल शक्ति मंत्री का कहना है कि टेल तक सफाई के बाद 5 किसान और ग्राम प्रधान से पक्ष लेने के बाद ही भुगतान की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही जनपद के सांसद और विधायकों को भी पत्र देना होगा. जल शक्ति मंत्री का कहना है कि पहली बार 47000 किलोमीटर नहरों की सफाई कर इतिहास बनाया गया है.

सफाई से छूटी नहरों की सूचना देने पर सम्मानित किया जाएगा
जलशक्ति मंत्री ने बताया कि यदि कहीं पर भी नहरों की सफाई छूट गई है तो जो भी इसकी सूचना देगा, उसे सम्मानित करने के साथ-साथ नहरों की सफाई भी कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि आजादी के बाद पहली बार नहरों की सिल्ट सफाई हुई है. प्रदेश के 268 विधायकों ने नहरों की सिल्ट सफाई के लिए बधाई पत्र दिया है.

यह भी पढ़ेंः-रोटी पर थूक लगाने वाले आरोपी पर लगाई गई रासुका

25 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित करेगा जल शक्ति विभाग
डॉ. महेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश की योगी सरकार ने 7 लाख हेक्टेयर भूमि को इस वर्ष सिंचित किया है और आने वाले वर्ष में 25 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित कर जल शक्ति विभाग इतिहास रचेगा. इससे किसानों को बहुत फायदा मिलेगा और जो केंद्र और प्रदेश सरकार का किसानों की दोगुनी आय करने का सपना है वह भी पूरा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details