उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

UP Corona Update: 24 घंटे में मिले कोरोना के 642 नए मरीज, 82 की मौत

By

Published : Jun 10, 2021, 7:37 PM IST

यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट जारी है. 41 दिन से केस में कमी आ रही रही है. गुरुवार को 600 से ज्यादा मरीज मिले हैं. वहीं 82 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

uttar pradesh corona update  uttar pradesh corona news  up me corona  lucknow news  up corona  corona virus  लखनऊ खबर  यूपी कोरोना अपडेट  कोरोना वायरस के लक्षण  यूपी में कोरोना के मरीज
यूपी कोरोना अपडेट.

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल के मुताबिक 24 घंटे में 2 लाख 89 हजार 809 टेस्ट किए गए. इस दौरान 642 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. साथ ही 82 मरीजों की वायरस से जान चली गई. 41 दिन से लगातार केस कम हो रहे हैं. गुरुवार को 1231 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई. वर्तमान में प्रदेश में 12,243 एक्टिव केस रह गए हैं. इनमें से 7 हजार होम आइसोलेशन में हैं.

3 फीसद है पॉजिटीविटी रेट

नवनीत सहगल ने बताया कि गुरुवार को मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद रही है. इसके अलावा 24 घण्टे में जहां राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.3 फीसद है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद के ऊपर बनी हुई है. उन्होंने बताया है कि 30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 96 फीसद घटकर 12 हजार के करीब रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. वहीं अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई है. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98 फीसद हो गई है.

48 जिलों में दस से कम मरीज

अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि महोबा, चित्रकूट, संभल में कोरोना केस शून्य रहे. वहीं 48 जिलों में दस से कम मरीज रहे. इसके अलावा लखनऊ में मार्च के बाद 37 मरीज मिले. इसके अलावा मार्च के बाद केस शून्य रहे.

इसे भी पढ़ें- रिकॉर्ड पांच करोड़ कोरोना टेस्ट कर यूपी ने देश के सामने पेश की मिसाल

यूपी में अन्य राज्यों से चार गुना ज्यादा तक टेस्ट

अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक यूपी में अन्य राज्यों से चार गुना ज्यादा तक टेस्ट हुए हैं. इसमें महाराष्ट्र में प्रति पॉजिटिव केस पर 6.4, कर्नाटक में 11.5, केरल में 8, दिल्ली में 14, तमिलनाडु में 12.8, आंध्र प्रदेश में 11.4 के सापेक्ष यूपी में 30.5 टेस्ट किए गए.

एक दिन में इतने लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि एक दिन में 3 लाख 91 हजार लोगों को कोरोना की डोज दी गई. अब तक कुल 2 करोड़ 15 लाख 88 हजार 323 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. माह के अंत तक 10 लाख रोज डोज लगने लगेगी. जुलाई से तीन माह में 10 करोड़ डोज लगेंगी. सोमवार से रेहड़ी, रिक्शा वालों के लिए विशेष अभियान चलेगा. साथ ही वर्क प्लेस पर वैक्सीन लगाने पर भी जोर दिया जाएगा. इसमें औद्योगिक इकाइयां भी शामिल की गई हैं. 20 जून तक बच्चों के लिए पीकू-नीकू तैयार करने के निर्देश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details