उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

UP-TET 2021 का रिजल्ट जारी, 6 लाख 60 हजार 592 अभ्यर्थी पास हुए

By

Published : Apr 8, 2022, 2:16 PM IST

Updated : Apr 8, 2022, 2:58 PM IST

etv bharat

13:03 April 08

UP-TET 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में 6,60,592 अभ्यर्थी पास हुए हैं.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET) 2021 का शुक्रवार को जारी हो गया है. प्राथमिक स्तर पर 4 लाख 43 हजार 598 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. वहीं, उच्च प्राथमिक स्तर पर 2 लाख 16 हजार 994 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. यूपीटीईटी 2021 का रिजल्ट अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर चेक कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया गया था.

UP TET परीक्षा में प्राइमरी 38 और अपर प्राइमरी में 28 फीसदी अभ्यर्थी सफल हुए हैं. प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 12 लाख 91 हजार 628 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिनमें से 11 लाख 47 हजार 90 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. यूपीटीईटी 2021 की परीक्षा के 7 अप्रैल से एग्जाम रेग्युलेटरी अथॉरिटी की वेबसाइट पर उत्तर कुंजी (answer key) अपलोड की गई थी. पेपर लीक होने के कारण 23 जनवरी को दोबारा परीक्षा हुई थी.
इसे भी पढ़ें-वर्ष 2023 के पाठ्यक्रम को बदलेगा CBSE बोर्ड, यहां देखिए कैसा होगा सिलेबस ?

नवंबर में रद्द हुई इस परीक्षा का शेड्यूल जारी होने के साथ ही तमाम अटकलों के बाद परीक्षा हुई थी. पेपर लीक के कारण 28 नवंबर को यूपीटीईटी परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. सरकार ने एक महीने में परीक्षा कराने की बात कही थी. फिर UPTET 2021 की परीक्षा 23 जनवरी 2022 को हुई थी. प्रथम पाली में सुबह 10:00 से 12:30 के बीच प्राथमिक स्तर की परीक्षा और दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा आयोजित हुई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Apr 8, 2022, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details