उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

UPSSSC : अवर अभियंता व उप वास्तुविद के पदों पर भर्ती के लिए परिणाम जारी, 2571 अभ्यर्थी योग्य पाए गए

By

Published : Jan 22, 2023, 6:26 AM IST

UPSSSC

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) अवर अभियंता और उप-वास्तुविद सामान्य चयन प्रतियोगितात्मक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. यहां से आप डायरेक्ट अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

लखनऊःउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने अवर अभियंता और उप-वास्तुविद सामान्य चयन प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2016 के 386 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया. आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसे मंजूरी प्रदान की गई. सभी अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र मिलने के बाद 2571 अभ्यर्थियों को पात्र पाया गया है.

आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि योग्य अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की वेबसाइट upsssc.nic.inजाकर देख सकते हैं. उन्होंने बताया कि अवर अभियंता सिविल में अनारक्षित व एससी वर्ग 482.50 कट ऑफ, एसटी 451.50, ओबीसी ईडब्ल्यूएस के लिए 282.50 कट ऑफ अंक है. इसी श्रेणी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित 453.50, निशक्त पीडी 202, पीबी 317, आईएओएल 440, महिला 473 और भूतपूर्व सैनिक 324 अंक वाले पात्र माने गए हैं.

वहीं, अवर अभियंता विद्युत यांत्रिक में अनारक्षित, एससी, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के लिए 584.50 कट ऑफ अंक है. इसी श्रेणी में आरक्षण में महिला 554.50 कटऑफ अंक पाने वाले पात्र माने गए हैं. वहीं, अवर अभियंता तकनीकी सहायक विद्युत अनारक्षित 571 कटऑफ अंक वाले पात्र माने गए हैं. जबकि तकनीकी सहायक अनारक्षित वर्ग के लिए 582.50 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को पात्र माना गया है.

आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ओर से प्राप्त सूचना के अनुसार पहले अवर अभियंता के कुल 486 व तकनीकी सहायक के 3 पद सहित कुल 489 पद नियुक्ति निकाली गई थी. पर इसमें संशोधन करते हुए 14 अगस्त 2020 को जारी आदेश के अनुसार मांग में कुल 103 पदों को कम कर दिया गया था. इसके बाद 489 पदों के स्थान पर 386 पद ही रह गए थे.

पढ़ेंः UP Board Exam 2023 : जानिए केमिस्ट्री में प्रैक्टिकल व लिखित परीक्षा में कैसे पा सकते हैं बेहतर नंबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details