उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

UP weather : कहीं पर चलेंगी गर्म हवाएं तो कहीं पर गरज और चमक के साथ हो सकती है हल्की बारिश

By

Published : Apr 16, 2023, 11:56 AM IST

मौसम विभाग के अनुसार कुछ शहरों में आने वाले दिनों में गर्मी में बढ़ोतरी होगी, जबकि कुछ शहरों में हल्की बारिश की संभावना है. अगले दो दिन में अधिकतम तापमान भी बढ़ सकता है.

यूपी के कुछ शहरों में हल्की बारिश की संभावना है.
यूपी के कुछ शहरों में हल्की बारिश की संभावना है.

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने रविवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद में गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. पश्चिमी विक्षोभ उत्पन्न होने के कारण मौसम में कुछ परिवर्तन हुआ है. इससे पूर्व बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर व आसपास के जिलों में गरज और चमक के साथ एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

पिछले 24 घंटों में प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसके अलावा कानपुर देहात में अधिकतम तापमान 42, वाराणसी में 41, सोनभद्र में 41, सुल्तानपुर में 41, रायबरेली में 42, बस्ती में 41, झांसी में 43, उरई में 40, हमीरपुर में 42, मेरठ में 40, आगरा में 42, अलीगढ़ में 40, हरदोई में 40, लखनऊ में 40, बलिया में 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

राजधानी लखनऊ में शनिवार को आसमान साफ रहा. तेज धूप खिली. दिन भर धूल भरी हवाएं चलती रहीं. अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेंगे. कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर :कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

गोरखपुर :गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वाराणसी :वाराणसी में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज :प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ :न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगरा :आगरा में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि रविवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर हीटवेव चलने के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. 16 व 17 अप्रैल को मौसम सूखा रहेगा. 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक पश्चिमी तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर गरज व चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. आगामी 48 घंटों तक 2 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी. इसके बाद 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान में कमी होगी.

यह भी पढ़ें :नया वैरिएंट ओमीक्रोन बच्चों के लिए बेहद खतरनाक, ऐसे रखें ख्याल

ABOUT THE AUTHOR

...view details